ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने बताया, ट्रायल के दौरान गेंद कैसा कर रही व्यवहार 1

भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए 22 नवंबर से आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें पिंक बॉल टेस्ट के लिए लगातार प्रैक्टिस करके पिंक बॉल की परिस्थितियों को समझने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने बताया है कि ट्राइल के दौरान पिंक बॉल अच्छा व्यवहार कर रही है.

पिंक बॉल ने पार किए सभी टेस्ट

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने बताया, ट्रायल के दौरान गेंद कैसा कर रही व्यवहार 2

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश आमने-सामने होगी. इससे पहले ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने पिंक बॉल के पिच पर व्यवहार के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि पिंक बॉल को प्रैक्टिस पिचों पर आजमाया गया.

Advertisment
Advertisment

असल में बीसीसीआई के नियमानुसार, मुख्य पिच पर किसी भी प्रकार का कोई टेस्ट नहीं किया जा सकता. इसपर News18 से बात करते हुए पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने कहा,

“मेरे हिसाब से यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से ठीक है. यह इस तरह के मेगा टेस्ट मैच के लिए आवश्यक सभी मानदंडों को पार कर चुकी है. मैं अन्य विशेषज्ञों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मेरे हिसाब से ये बिल्कुल ठीक है। “

ओस की वजह से सीमर को नहीं मिलेगी मदद

ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर ने बताया, ट्रायल के दौरान गेंद कैसा कर रही व्यवहार 3

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी इकाई पिछले कुछ वक्त से बेहतरीन फॉर्म में चल रही है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में तो तेज गेंदबाजों ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए मैच को तीसरे दिन ही खत्म कर टीम को जीत दिला दी.

लेकिन अब कोलकाता में खेले जाने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में ओस गिरने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पेसर्स के लिए गेंद पर पकड़ बनाना मुश्किल होने वाला है. साथ ही वहां सूर्य अस्त जल्दी हो जाता है और खिलाड़ियों को फ्लड लाइट में अधिक मैच खेलना होगा.

”बीसीसीआई के नियम के अनुसार हम मैच से 15 दिन पहले किसी भी ट्रायल के लिए मुख्य पिच का उपयोग नहीं कर सकते. लेकिन हां, गेंद को बगल की पिच (मुख्य पिच के पास) पर आजमाया गया और इसने पूरी तरह से व्यवहार किया.

डे-नाइट टेस्ट मैच का ले सकेंगे आनंद

डे-नाइट

22 नवंबर से ईडन गार्डन्स में शुरु होने वाले मैच के लिए बीसीसीआई ने काफी तैयारियां की हैं. इस बारे में पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

सब कुछ ठीक था और मुझे विश्वास है कि हर कोई निश्चित रूप से मैच का आनंद लेने वाला है. चक्रवात के चलते पिच का परीक्षण करने में 10 दिन की देरी कर दी. पिच बारिश के कारण पानी से भरी थी. पिच को कम समय में तैयार करने में बहुत प्रयास हुए. अब आउटफील्ड और पिच दोनों 22 नवंबर को मैच के लिए तैयार हैं.