हरभजन सिंह

आज भारतीय टीम कोलकाता में अपना पहला डे-नाईट टेस्ट मैच खेल रही है. जहाँ पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सभी पूर्व भारतीय दिग्गजों को मैच के दौरान यहाँ पर बुलाया है. इसी दौरान हरभजन सिंह ने कोलकाता के मैदान के बारें में बोलते हुए कहा की उनकी बहुत सारी क्रिकेट से जुड़ी अच्छी यादें हैं.

हरभजन सिंह ने कहा कोलकाता के मैदान से जुड़ी है अच्छी यादें

हरभजन सिंह

पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए सभी पूर्व भारतीय दिग्गज आज कोलकाता में पहुंचे है. जहाँ पर पहले सेशन का खेल खत्म होने पर हरभजन सिंह, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण 2001 कोलकाता टेस्ट के बारें में बात हो रही थी. जहाँ पर हरभजन सिंह ने सचिन और सौरव गांगुली का अपने करियर पर प्रभाव भी बताया.

Advertisment
Advertisment

यहीं पर हरभजन सिंह ने 2001 के कोलकाता टेस्ट मैच को भी याद किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए कहा कि

कुछ मेरी क्रिकेट की अच्छी यादें ईडन गार्डन्स से जुड़ी हुई है. आज कुछ पुरानी यादें ताजा हो गयी. अब फिर इसी मैदान पर आना अविश्वसनीय है.

इसी मैदान पर हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी हैट्रिक ली थी और अपनी टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी बन कर उभरे थे.

भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंची

हरभजन सिंह ने कहा कोलकाता के मैदान से जुड़ी हैं मेरी कई अच्छी यादें 1

आज पहले डे-नाईट टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जोकि गलत साबित हो गया. उनकी टीम मात्र 106 रनों पर ही दूसरे सेशन में आलआउट हो गयी. बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम ने सबसे ज्यादा 29 रन और लिटन दास ने 24 रन बनाये. भारत के लिए इशांत शर्मा ने 5 विकेट जबकि उमेश यादव ने 3 अपने नाम किया.

उनके साथ मोहम्मद शमी ने 2 विकेट अपने नाम किया. बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अब तक 2 विकेट गँवा कर 105 रन बना लिए हैं. मैदान पर अभी कप्तान विराट कोहली 37 रन और चेतेश्वर पुजारा भी 32 बना कर खेल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

ईडन गार्डन्स से जुड़ी है हरभजन सिंह की अच्छी यादें

सचिन तेंदुलकर

जब भी ईडन गार्डन्स पर टेस्ट क्रिकेट के बारें में बात होती है तो हरभजन सिंह की गेंदबाजी सभी को याद आ जाती है. इसी मैदान पर 2001 में हरभजन सिंह ने हैट्रिक सहित 13 विकेट अपने नाम किया था. मैच में भारतीय टीम ने फॉलोऑन से वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम को 171 रनों से हराया था.