RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 1

प्‍लेऑफ में जाने की अपनी उम्‍मीदों को मजबूती देने के लिए गुरुवार को विराट कोहली की आगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने तालिका की शीर्ष टीम सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. आरसीबी को आईपीएल के इस सीजन के अगले दौर में अगर प्रवेश करना है तो इस मैच को उसके लिए जीतना जरूरी है. आरसीबी इस समय 12 में से 5 जीत और 7 हार के साथ कुल 10 अंके के साथ तालिका से नीचे से दूसरे पायदान पर है.

आरसीबी में मैक्कुलम, पार्थिव, विराट, डिविलियर्स, मंदीप और मनन वोहरा जैसे बल्लेबाज हैं तो हैदराबाद में भी विलियम्सन, धवन, मनीष पांडे, युसूफ जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों का मैच पक्का हाई स्कोरिंग और हाई वोल्टेज मैच होने वाला है. मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेयिंग इलेवन पर डालते हैं एक नजर:

Advertisment
Advertisment
  1. ब्रैडम मैक्कुलम

Image result for brendon mccullum ipl 2018

आरसीबी के पास इस बार ब्रेंडन मैक्कुलम के रूप में एक शानदार विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज है. ब्रेंडन मैक्कुलम आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रहे है, उन्होंने पहले मैच में भी अपने तेवर दिखाकर बता दिया था कि वो इस बार भी कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं। इसलिए उनका आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में पहले नंबर पर उनका खेलना तय है.

2. पार्थिव पटेल (विकेटकीपर)

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 2डीकॉक की जगह टीम में शामिल किये जाने के बाद पार्थिव ने अभी तक पीछे मुड़कर नहीं देखा है. पार्थिव मौके को भुनाते हुए शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं. आज के मैच में भी विकेटकीपर के साथ साथ ये बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आ सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

3. विराट कोहली (कप्तान)

Image result for virat kohli ipl 2018

विराट कोहली अभी तक आईपीएल में ज्यादातर अोपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं लेकिन इस बार उनकी टीम में दो शानदार ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद है. इस वजह से विराट अपनी मनपसंद नंबर 3 पर ही आना पसंद करेंगे. नंबर 3 पर आना उनके और उनकी टीम दोनों के लिए फायदेमंद है. विराट के फॉर्म के बारे में तो कुछ बात करने की जरूरत है ही नहीं.

4. एबी डिविलियर्स

Image result for ab de villiers ipl 2018

आरबीसी के लिए नंबर एक से लेकर नंबर चार तक तो बल्लेबाज एकदम फिट है. आप इसमें कोई बदलाव नहीं कर सकते. आरसीबी में नंबर 4 की पोजिशन एबी डिविलियर्स के नाम पर रिजर्व है. डिविलियर्स की बल्लेबाजी को देखते हुए इस टीम में उनके लिए यह नंबर बिल्कुल पर्फेक्ट हैं. उन्होंने पहले मैच में भी शानदार पारी खेली थी लेकिन वो तो सिर्फ ट्रेलर ही था पिक्चर तो अभी बाकी है.

5. मंदीप सिंह

Image result for mandip singh ipl 2018

आरसीबी के मध्यक्रम की जिम्मेदारी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मंदीप सिंह पर होगी. मंदीप का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस बार अपने पहले मैच में ही उन्होंने 18 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम को एक अच्छी फिनिशिंग दी थी. इस वजह से उनका आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में स्थान भी पक्का ही है.

6. सरफराज खान 

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 3

आरसीबी की टीम ने युवा विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान को नीलामी से पहले ही रिटेन करके सबकों चौकाया था. आरसीबी के प्लेयिंग इलेवन में सरफराज खान का भी स्थान पक्का ही लग रहा है. उनके कंधो पर निचले क्रम में आकार अंत के कुछ ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करने का भार होगा.

7. टीम साउदी 

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 4

आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण को टीम साउदी मजबूती देंगे. साउदी के पास तेज गेंदबाजी का अच्छा ख़ासा अनुभव है और उनके अनुभव से आरसीबी की टीम को निश्चित ही फायदा हो सकता है. उनके अनुभव को देखते हुए उनका भी प्लेयिंग इलेवन में स्थान पक्का है.

8.मोईन अली 

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 5

इंग्लैंड के इस स्टार हरफमौला खिलाड़ी को आरसीबी ने इस सीजन बहुत मौके नहीं दिया है जिससे यह खिलाड़ी अपनी लय हासिल कर नहीं पाया है. आज विराट इनपर भरोसा जता कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं.

 

9. उमेश यादव

Image result for umesh ipl 2018

आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार उमेश यादव के पास होगा. उमेश यादव अपनी तेज गति की गेंदों के लिए जाने जाते है और इस सीजन आरसीबी की टीम को उमेश यादव से बहुत ज्यादा उम्मीदें है. टीम के सीनियर तेज गेंदबाज होने के नाते उमेश यादव का भी प्लेयिंग इलेवन में स्थान पक्का है. वहीं पहले मैच में भी उमेश यादव सबसे सफल गेंदबाज थे। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 विकेट भी लिए थे।

10. युजवेंद्र चहल

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 6

आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की कमान युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास ही होगी. चहल का आरसीबी के लिए हमेशा से ही बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है. इस सीजन भी आरसीबी की टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में चहल का स्थान तो 100 प्रतिशत पक्का ही है.

11. मोहम्मद सिराज

RCBvsSRH: प्ले आॅफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी आरसीबी ने अब दी उस स्टार खिलाड़ी को जगह जो दिला सकता है प्ले ऑफ का टिकट 7

उमेश यादव के साथ तेज गेंदबाजी के लिए आरसीबी में दूसरे गेंदबाज मोहम्मद सिराज हो सकते हैं। हालांकि पहले मैच में मोहम्मद सिराज को विराट कोहली ने टीम में नहीं रखा था। पहले मैच में कुलवंत खजोरोलिया टीम में थे लेकिन वो कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके। लिहाजा दूसरे मैच में मोहम्मद सिराज को विराट कोहली खेलने का मौका दे सकते हैं।