Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 1
(Photo by: Vipin Pawar /SPORTZPICS for BCCI)

आईपीएल 11 में आज सुपर संडे है तो दो मुकाबले खेले जाने वाले है जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाने वाला है तो दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाने वाला है। यह मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला है जो कि राजस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि अभी उन्हें प्लेऑफ़ में पहुँचने का खतरा है।

किंग्स इलेवन पंजाब बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में बन सकते है ये रिकॉर्ड:-

Advertisment
Advertisment

6 – टीम ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में सभी छः मैचों जीते, जो इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए है। किंग्स इलेवन पंजाब ने इस स्थान पर पांच मैचों में से तीन जीते हैं।

Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 2


9-5 – राजस्थान रॉयल्स 15 मैचों के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल में आगे है। इन दो टीमों के बीच पिछला मुकाबला एक टाई में समाप्त हुआ और सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब जीता था। राजस्थान ने 9 मैच जीते है तो पंजाब ने 5 में जीत हासिल की है।

Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 3

Advertisment
Advertisment

38.80 – आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी औसत 38.80 है। उन्होंने 13 आईपीएल पारियों में किंग्स इलेवन के खिलाफ 388 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। किंग्स इलेवन के खिलाफ संजू सैमसन ने भी 38.85 के औसत से दस आईपीएल पारी में 272 रन बनाए।

Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 4


198 – संजू सैमसन ने अब तक अपने पेशेवर क्रिकेट में अब तक 198 छक्के लगाये है; इस मैच में ये 2 छक्के लगाकर अपने 200 छक्के पूरे कर सकते है।


302 – क्रिस गेल ने इस आईपीएल में सिर्फ पांच पारियों में 302 रन बनाए हैं। इससे पहले, उन्होंने 2016 में 10 पारी में 227 रन बनाए और 2017 सत्र में नौ पारियों के बाद 200 रन बनाए थे।

Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 5
(Photo by: Rahul Gulati /SPORTZPICS for BCCI)

930 – आईपीएल में 1000 रन पूरे करने के लिए मयंक अग्रवाल को 70 और रन की जरूरत है। उन्हें अपने पेशेवर करियर में 8000 रन पूरे करने के लिए 54 रनों की भी जरूरत है।


958 – युवराज सिंह आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 1000 रन पूरे करने के लिए 42 और रनों की जरुरत हैं। वह किंग्स इलेवन के लिए 1000 आईपीएल रन बनाने वाले छठे खिलाड़ी होंगे। युवराज को अपने पेशेवर करियर में 26000 रन पूरे करने के लिए 50 और रनों की भी जरूरत है।

Statistical Preview: पंजाब और राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले में रहाणे और युवराज के अलावा क्रिस गेल के पास है इतिहास रचने का मौका 6


इस प्रकार यह मुकाबला भी बाकी मैचों की तरह रोमांचक और दिलचस्प होने वाला है क्योंकि इसमें कई रिकॉर्ड बन सकते है। यह मैच रात 8 बजे से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाने वाला है।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।