इस तेज गेंदबाज को नजरअंदाज करना टीम इंडिया को पड़ रहा है भारी, फिट होने के बावजूद नहीं दे रहा टी-20 टीम में जगह 1

वनडे और टेस्ट में अपने नाम का लोहा मनवा रही टीम इंडिया टी 20 फॉर्मेट में पिछड़ती नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने के बाद अब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी 20 मैच गंवा दिया। टीम इंडिया को 7 विकेट्स से मिली इस हार के पीछे भारत की खराब गेंदबाजी भी जिम्मेदार है। टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट कमजोर दिखी।

मोहम्मद शमी को नहीं मिल रहा टी 20 में मौका

टी 20

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं। स्टार तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट टी 20 फॉर्मेट में काफी निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। इन सबके बीच टीम के पास मोहम्मद शमी जैसा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज मौजूद है जो लगातार वनडे और टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें छोटे फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि शमी को इस तरह टी 20 फॉर्मेट से दूर रखकर टीम इंडिया पेसर्स की समस्या को नहीं सुलझा पा रही है।

आईपीएल 2019 में शमी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

टी 20

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में मोहम्मद शमी ने किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हुए टीम के लिएओ बेहतरीन प्रदर्शन किया। शमी ने 14 मैचों में 24.68 के औसत से 19 विकेट्स चटकाए। वहीं इनका इकोनॉमी 8.68 का रहा।

हालांकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई और छठवें नंबर पर रहते हुए लीग से विदाई ली। आपको बता दें, शमी को फ्रेंचाइजी ने 4.8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ा।

शमी का क्रिकेट करियर

मोहम्मद शमी ने अब तक 7 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिसमें 31.25 के औसत से 8 विकेट्स अपने नाम किए हैं। तेज गेंदबाज ने आखिरी बार 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 मैच खेला था।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा टेस्ट में 87 पारियों में 166 विकेट्स, वनडे में 69 पारियों में 131 विकेट्स झटके हैं। आपको बता दें, पिछले कुछ वक्त से शमी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है इस तर्ज पर टीम मैनेजमेंट द्वारा शमी को मौका दिया जाना चाहिए।