इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के भूतपूर्व अध्यछ श्री एहसान मनि ने विजडन क्रिकेटर्सअलमेनाक के उद्घाटन के समय लार्ड्स में क्रिकेट के मौजूदा हालत पर टिप्पड़ी करते हुए क्रिकेट के भविष्य पर गहरी चिन्ता व्यक्त किया है उन्होंने कहा की इस खेल के प्रति इतना चिंतित और कभी नहीं थे उनका साफ इशारा आई सी सी में हुए हालिया बदलावों की ओर था जिसमे आई सी सी की बागडोर भारत इंग्लॅण्ड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड के हाथो में देंने की बात है      
उन्होंने कहा, वे खेल की सेहत को लेकर पहले से कहीं अधिक दुखी है.पुरे दस में से 5 सदस्यों को मदद की जरूरत है. न तो उनके पास धन है और नहीं वह अच्छा क्रिकेट हो रहा है . मनी पांच टीमों से, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान, जिंबाब्वे और बांग्लादेश से था.उन्हें इस बात का बहुत दुःख है की कि वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी अपने देशके लिए खेलने के स्थान पर या दुनिया भर की टी20 लीगों में या आईपीएल में खेलने को लेकरज्यादा उत्सुक हैं.
उनके अनुसार इन सबकी जड़ पैसा है और आई सी सी की ये जिम्मेदारी बनती है की यह ध्यान रखे की खिलाडी अपने देश के लिए भी समर्पित रहे

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...