पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी, इंजमाम, मिकी ऑर्थर और सरफराज को जल्द देंगे झटका 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. इस विश्व कप में कोई नया विश्व विजेता मिलना तय हो गया है. पाकिस्तान की टीम के लिए ये विश्व कप एक निराशाजनक सफर रहा था. अब पीसीबी ने अपनी टीम के लिए कुछ कड़े फैसले लेने का मन बनाया है.

पीसीबी के चेयरमैन ने किया बड़ा खुलासा

पीसीबी

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन के बाद से ही कप्तान सरफराज अहमद, कोच मिकी आर्थर और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक को हटाने की मांग उठ रही थी. अब इस मुद्दे पर पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने बोलते हुए कहा है कि

” पीसीबी चेयरमैन की मेरी भूमिका असल तौर पर अब शुरू हुई है. अब मुझे पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट से जुड़े कुछ मुश्किल फैसले लेने हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता समिति पर होने वाले फैसले भी अगले कुछ हफ्तों में लिए  जायेंगे. सभी फैसले पाकिस्तान टीम के अगले चार साल के प्रदर्शन को तय करेंगे, इसलिए हमें समय चाहिए. हम नियमों के अनुसार से बदलाव करेंगे.”

पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से निराश है पीसीबी

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी, इंजमाम, मिकी ऑर्थर और सरफराज को जल्द देंगे झटका 2

ये विश्व कप पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा नहीं गया. उनकी टीम नेट रनरेट में पीछे होने के कारण विश्व कप से बाहर हो गयी. इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम ने 9 मैच खेले जिसमें से 5 मैच में जीत. 3 में हार और 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

पीसीबी इस दौरान हमने कप्तान सरफराज अहमद और कोच मिकी आर्थर के फैसलों से निराश है. हार के बाद टीम चयन पर सवाल उतना लाजिमी होता है. विश्व कप के दौरान टीम में फूट की खबरे भी बाहर आ रही थी. पाकिस्तान की टीम विश्व कप में एक बार फिर भारतीय टीम से हार गयी.

Advertisment
Advertisment

बाबर आजम और शाहीन शाह आफरीदी ने किया अच्छा प्रदर्शन

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी, इंजमाम, मिकी ऑर्थर और सरफराज को जल्द देंगे झटका 3

जब आप इस विश्व कप में पाकिस्तान टीम के सफर को देखें तो पाएंगे की कुछ सकरात्मक भी हुआ है. युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने पूरे टूनामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की. उसके साथ युवा बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने भी मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया. इस खिलाड़ी ने पांच मैच में 16 विकेट अपने नाम किये.