जूनियर आईपीएल में पंजाब के एकमजोत को मिली जगह, जोंटी रोड्स ने जमकर की भारत की प्रसंशा 1

जूनियर क्रिकेटरों के लिए आईपीएल की तर्ज पर अब इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग (आईजेपीएल) टी-20 का आयोजन किया जा रहा है. जूनियर इंडियन प्रीमियर लीग की टीम पंजाब टाइगर्स के लिए पंजाब के बटाला निवासी एकमजोत सिंह को चुना गया है. उसे  दुबई में 19 से 29 सितंबर के बीच होने जा रहे इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग (टी-20) में खेलने का मौका मिलेगा.

गौतम गंभीर को बनाया गया है ब्रांड अम्बेसडर-

Advertisment
Advertisment

जूनियर आईपीएल में पंजाब के एकमजोत को मिली जगह, जोंटी रोड्स ने जमकर की भारत की प्रसंशा 2

इस लीग में देश की 16 टीमें शिरकत करेंगी.  इसमें विजेता को 21 और उपविजेता को 11 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. मैन ऑफ सीरीज रहने वाले क्रिकेटर को इंग्लैंड काउंटी में माइनर टीम में खेलने का मौका मिलेगा. गौतम गंभीर, जोंटी रोड्स, किरेन पोलार्ड को इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। इस टूर्नामेंट को ग्रेस इंडिया स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड स्पांसर कर रही है. जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो जाएगा.

ग्रेस इंडिया और फिटनेस वर्ल्ड आयोजक-

जूनियर आईपीएल में पंजाब के एकमजोत को मिली जगह, जोंटी रोड्स ने जमकर की भारत की प्रसंशा 3

Advertisment
Advertisment

ग्रेस इंडिया स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और फिटनेस वर्ल्ड संयुक्त रूप से ‘इंडियन जूनियर प्लेयर्स लीग’ (आईजेपीएल) टी-20 टूर्नामेंट लेकर आ रहे हैं. इस लीग के लिए 16 राज्यों के 22 शहरों से युवा खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. यह लीग गुलाबी गेंद से खेली जाएगी.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इस टूर्नामेंट का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज पूर्व टेस्ट खिलाड़ी जोंटी रोड्स, वेस्टइंडीज के किरेन पोलार्ड और भारतीय टीम के ऋषि धवन एवं पारस डोगरा मेंटॉर के तौर पर इस लीग के साथ जुड़ रहे हैं.

जोंटी रोड्स ने कही बड़ी बात-

जूनियर आईपीएल में पंजाब के एकमजोत को मिली जगह, जोंटी रोड्स ने जमकर की भारत की प्रसंशा 4
photo credit: getty images

रोड्स ने कहा, “आईजेपीएल-20 से मुझे काफी उम्मीदें हैं, क्रिकेट के 1.5 अरब प्रशंसकों की इस धरती पर ‘क्या है’ और ‘क्या हो सकता है’ के अंतर को पाटने में इस टूर्नामेंट से बहुत मदद मिलेगी.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...