Elgar will captain South Africa in third Test

जोहान्सबर्ग, 9 जनवरी: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार से पाकिस्तान साथ यहां शुरू होने जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए डीन एल्गर को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एल्गर को टीम के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस की गैर मौजूदगी में टीम का कप्तान बनाया गया है।

आईसीसी ने डु प्लेसिस एक टेस्ट मैच के लिए निलंबित कर रखा है। उन पर यह निलंबन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण लगाया गया था। आईसीसी ने डु प्लेसिस पर एक मैच का प्रतिबंध लगाने के अलावा उन पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना भी लगाया था।

Advertisment
Advertisment

एल्गर दूसरी बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 में लॉर्डस में इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कप्तानी की थी जिसमें दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी दक्षिण अफ्रीका तीसरा मैच भी जीतकर 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।