Elon-musk-took-away-the-blue-tick-from-English-cricketer-Tom-curran

ट्विटर (Twitter) के नए मालिक एलन मस्क (Elon Musk) कुछ महीनों पहले तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हुआ करते थे। मस्क ट्विटर खरीदने से पहले अपने बेबाकपने के लिए जाने जाते हैं और अब जब उन्होंने ट्विटर खरीद लिया है तबसे तो वो सोशल मीडिया पर और ही छाए रहते हैं।

इस बार मस्क ने क्रिकेट के क्षेत्र में दखलंदाजी की है। दरअसल मामला जुड़ा है आईपीएल(IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन (Sam Curran) के भाई और इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन (Tom Curran) से।

Advertisment
Advertisment

Elon Musk ने रातों-रात Tom Curran से छीन ली ये चीज

Sam and Tom Curran become first brothers to play together for England in 19 years

साल 2017 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले ऑल राउंडर टॉम करन (Tom Curran) इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मैट में खेल चुके हैं। 27 साल के टॉम करन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलते नजर आ चुके हैं।

दरअसल हुआ यूं कि टॉम करन (Tom Curran) के ट्विटर से उनका वेरिफाइड ब्लू टिक हट गया है। आपको बता दें ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) ने वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए ब्लू टिक जारी रखने के लिए हर महीने 8 डॉलर के चार्ज की घोषणा की थी।

देखें ट्वीट :

Advertisment
Advertisment

टॉम करन को जब ये बात पता लगी कि उनके ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड ब्लू टिक हटा लिया गया है तो उन्होंने एलन मस्क (Elon Musk) की 8 डॉलर वाली बात को लेके ट्वीट करते हुए, ट्विटर पर गुस्सा जताया है।टॉम ने लिखा है,‘हाहा अभी देखा मैंने अपना ब्लू टिक भी खो दिया है। ऐसा नहीं है कि यह महत्वपूर्ण है! क्या वह $ 7 एलोन मस्क की बात है? हा हा, हास्यास्पद है। अभी भी ट्विटर से नफरत है। प्रोब्स फिर युगों तक नहीं आते। यहाँ पीपीएल पर दया करें। बस इतना ही। अलविदा”

देखें ट्वीट :

काफी समय से इंग्लैंड टीम से बाहर हैं

2021 में टॉम करन (Tom Curran) हेडिंगली में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी बार इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दिखे थे। तबसे वो टीम से बाहर चल रहे हैं। अभी वो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रही ILT20 लीग में खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम में जल्द अपनी वापसी की इच्छा भी जताई है और उसके लिए वो जीत तोड़ मेहनत भी कर रहे हैं।

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.