इंग्लैंड

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला गया. इस विश्व कप का फाइनल मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुआ, जिसे इंग्लैंड की टीम ने जीता. पहली बार विश्व विजेता बनने के बाद इंग्लैंड की टीम पहली बार आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रही थी. इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाजो के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज नतमस्तक ही रहे.

आयरलैंड के सामने रनों के लिए जूझती रही इंग्लैंड की टीम

आयरलैंड

Advertisment
Advertisment

एशेज सीरीज शुरू होने के पहले इंग्लैंड की टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर आयरलैंड की टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो बाद में गलत साबित हुआ. इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज आयरलैंड के गेंदबाजो का सामना करने में समर्थ नहीं हुआ और मात्र 85 रनों पर पूरी टीम आलआउट हो गयी.

मेजबान टीम की तरफ से जो डेनली ने 23 रन बनाए, जो इंग्लैंड की पारी में किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. हालाँकि मैच के पहले दिन ही आयरलैंड की टीम में आलआउट हो गयी. आयरलैंड की टीम ने 207 रन बनाए जिसके कारण इंग्लैंड की टीम पर 122 रनों की बढ़त बना ली है.

माइकल वॉन ने कहा इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया शर्मिंदा

इंग्लैंड

इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी टीम के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के एक इंटरव्यू में कहा कि

Advertisment
Advertisment

” जब गेंद थोड़ा बहुत भी हिलने लगता है तो इंग्लैंड की टीम को परेशानी को रही है. इस पारी में कुछ गेंद अच्छी आई थी लेकिन कुछ खिलाड़ियों के शॉट भी बहुत खराब थे. ईमानदारी से कहूँ तो ये बहुत शर्मिंदगी भरा रहा. आप लॉर्ड्स के मैदान पर खेल रहे हो वो भी आयरलैंड के खिलाफ और मात्र 85 रनों पर आलआउट हो जाते हो. इस मैच पर और बोलने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं है”

मात्र तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है आयरलैंड की टीम

इंग्लैंड

अभी हाल में ही आयरलैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया है. इस मैच से पहले आयरलैंड ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है और दोनों ही मैच में हार गयी है. आयरलैंड की टीम यदि ये मैच जीती तो ये उनकी पहली टेस्ट जीत भी होगी.