फादर्स डे पर सचिन ने किया भावुकता से भरा ट्वीट, माता-पिता के साथ ऐसी तस्वीर की शेयर आपकी भी आँखे हो जायेगी नम 1

17 जून यानि आज विश्व भर में फादर्स डे की धूम मची हुई है, सोशल मीडिया पर लोगों की धूम मची हुई है, कोई अपने पिता को अपने लिए प्रेरणादायक बता रहा है. तो कोई अपनी पहली सीढ़ी बता रहा है. पिता, बच्चे का आइना होता है जिसके दम पर बच्चा अपने सपनों को पूरा करने की जद्दोजहद में लगा रहता है, पिता भी अपने बच्चे के सपने को पूरा करने के लिए दिन- रात मेहनत करता है. बच्चे भी अपने पिता के अरमानों पर खरा उतरने की पुरजोर कोशिश करता है.

 

Advertisment
Advertisment

फादर्स डे पर सचिन ने किया भावुकता से भरा ट्वीट, माता-पिता के साथ ऐसी तस्वीर की शेयर आपकी भी आँखे हो जायेगी नम 2

 

आज सोशल मीडिया पर, ट्विटर से लेकर फेसबुक पर पिता की छाया ही हर तरफ नजर आ रही है. वैसे भी पिता की छाया बच्चे के अन्दर नजर आती है. इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भावुकता से भरा  ट्वीट किया जिसको देखते ही लोगों के रिप्लाई आने लगे. सचिन ने लिखा-

   “मेरे पिता मेरे पहले हीरो है उनकी प्रेरणा से आज मै यहाँ तक पंहुचा हूँ. “

Advertisment
Advertisment

सचिन ने इस ट्वीट में जिस फोटो का प्रयोग किया वह बड़ा ही भावुक कर देने वाली है सचिन अपनी माँ के पैर के ऊपर सर रखे हुए है जबकि अपने पिता जी के पैर के ऊपर पैर रखकर लेते हुए है. ये तस्वीर भावुक कर देने वाली है.

सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. इन्होने अपने करियर के दौरान ऐसे रिकॉर्ड बनाये जिनको लोग सपने में सोच भी नहीं सकते तो उनको बना पाना तो बहुत दूर की बात है. इनके नाम टेस्ट और एकदिवसीय मैच में 100 शतकों का रिकॉर्ड है. जो इन्हें महान बनाता है. 200 टेस्ट और 463 एकदिवसीय मैच खेलने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है. जो सचिन को महान क्रिकेटर की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देता है.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे खूब शेयर करे और कमेंट करना ना भूले.