भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ 4 अगस्त को होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे न्यूज़ीलैंड के हाथों हार का सामना करने के बाद इस सीरीज में मजबूत दिख रही इंग्लैंड टीम के सामने वापसी करना भारत के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होगा। इंग्लैंड की मुश्किल स्विंगिंग परिस्थितियों मे खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत की चुनी गए प्लेइंग 11 की काफी आलोचना हुई। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि नॉटिंघम में खेले जाने पहले टेस्ट मैच में किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है भारतीय टीम।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
1-रोहित शर्मा
भारत के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज़ रोहित शर्मा का पहले टेस्ट में खेलना तय है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में रोहित का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। दोनों ही पारियों में रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और नई बॉल को काफी अच्छी तरह से खेला, लेकिन दोनों ही पारियों में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद रोहित उसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए और गलत शॉट खेल कर आउट हो गए। ऐसे में एक बार फिर रोहित से उम्मीद होगी की वे भारत को एक अच्छी शुरुआत दें और नई गेंद का संभल कर सामना करें। अब तक खेले गए 39 टेस्ट मैच में रोहित ने लगभग 46 की औसत से 2679 रन बनाए हैं।