इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल लंदन में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई 25.2 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 114 रन बनाए. वहीं, इस मुकाबले 12 ऐतिहासिक रिकॉर्डस बने. आइये उन रिकार्ड्स के बारे में जानते हैं.
ENG vs IND 1st ODI Stats Review

1. वनडे में भारत की 10 विकेट की जीत
123/0 बनाम पूर्वी अफ्रीका लीड्स 1975
97/0 बनाम श्रीलंका शारजाह 1984
116/0 बनाम डब्ल्यूआई पोर्ट ऑफ स्पेन 1997
197/0 बनाम ज़िम शारजाह 1998
91/0 बनाम केन्या ब्लोमफ़ोन्टेन 2001
126/0 बनाम जिम हरारे 2016
114/0 बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
2. एक स्थान पर वनडे में चार शतकीय साझेदारियां
बुलावायो में एच मसाकाद्ज़ा – बी टेलर
बुलावायो में फखर जमान-इमाम-उल-हक
ओवल में रोहित शर्मा – एस धवन*
3. इंग्लैंड घरेलू वनडे में 10 विकेट के अंतर से पहली बार हारी है.
4. वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां
26 एस तेंदुलकर – एस गांगुली
20 टी दिलशान – के संगकारा
18 रोहित शर्मा – वी कोहली
18 रोहित शर्मा – एस धवन
16 ए गिलक्रिस्ट – एम हेडन
5. पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी
6609 एस तेंदुलकर – एस गांगुली
5372 ए गिलक्रिस्ट – एम हेडन
5150 डी हेन्स – जी ग्रीनिज
5015 रोहित शर्मा – एस धवन *
6.भारत के लिए वनडे में सभी 10 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
बनाम ऑस चेम्सफोर्ड 1983
बनाम डब्ल्यूआई लॉर्ड्स 1983
बनाम पाक टोरंटो 1997
बनाम एसएल जोहान्सबर्ग 2003
बनाम बान मीरपुर 2014
बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022

7. इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े
7/36 वकार यूनुस पाक बनाम इंग्लैंड लीड्स 2001
7/51 विंस्टन डेविस डब्ल्यूआई बनाम ऑस लीड्स 1983
6/14 गैरी गिल्मर ऑस बनाम इंग्लैंड लीड्स 1975
6/19 जसप्रीत बुमराह इंडस्ट्रीज़ बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
8. भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय आंकड़े
6/4 स्टुअर्ट बिन्नी बनाम बान मीरपुर 2014
6/12 अनिल कुंबले बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता 1993
6/19 जसप्रीत बुमराह बनाम इंग्लैंड द ओवल 2022
6/23 आशीष नेहरा बनाम इंग्लैंड डरबन 2003
6/25 कुलदीप यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
9. सबसे कम गेंद में 150 वनडे विकेट
3857 एम स्टार्क
4029 ए मेंडिस
4035 सकलैन मुश्ताक
4040 राशिद खान
4071 मोहम्मद शमी
10. सबसे कम वनडे में 150 विकेट
77 एम स्टार्क
78 सकलैन मुश्ताक
80 राशिद खान / मोहम्मद शमी
81 टी बाउल्ट
82 ब्रेट ली
11. 2002 के बाद से वनडे में भारत के लिए पहले 10 ओवर में चार विकेट
जे श्रीनाथ बनाम श्रीलंका, जोहान्सबर्ग 2003
भुवनेश्वर बनाम श्रीलंका, पोर्ट ऑफ स्पेन 2013
जे बुमराह बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2022
12. एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड के लिए शीर्ष चार में तीन डक
रॉय, बेयरस्टो और रूट बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2018
रॉय, रूट और स्टोक्स बनाम भारत द ओवल 2022