ENG vs IND: 2nd Test: Statistical Preview: लॉर्ड्स में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी, ये खिलाड़ी रचेंगे इतिहास 1
ENG vs IND: 2nd Test: Statistical Preview

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का रोमांचक आगाज हो चुका हैं. एजबेस्टन में खेला गया सबसे पहला टेस्ट मेजबान इंग्लैंड की टीम 31 रनों से जीतने में सफल रही और अब श्रृंखला का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर गुरूवार, 9 अगस्त से खेला जायेगा.

इस लेख के माध्यम से हम आपको उन चुनिन्दा आंकड़ो / रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दूसरे टेस्ट में देखने को मिल सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

~ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 644 चौके लगा चुके हैं और 6 चौके लगाने के साथ ही वह अपने 650 चौके पूरे कर लेगे. साथ ही अगर कोहली लॉर्ड्स में भी शतकीय पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो वीरेंद्र सहवाग {23} के शतकों के बराबर आ जायेगे.

ENG vs IND: 2nd Test: Statistical Preview: लॉर्ड्स में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी, ये खिलाड़ी रचेंगे इतिहास 2
photo by : getty images

~ मुरली विजय दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 67 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने चार हजार रन पूरे कर लेगे. यह उपलब्धि हासिल करने वाले मुरली विजय देश के 16वें खिलाड़ी बन जायेगे.

~ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन मात्र तीन चौके लगाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 चौके पूरे कर लेगे. इतना ही नहीं मात्र एक छक्का लगाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गब्बर के 100 छक्के भी पूरे हो जायेगे.

~ उपकप्तान अजिंक्य रहाणे लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 90 रन बनाने के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में अपने 3,000 रन पूरे कर लेगे. यह रिकॉर्ड बनाने वाले रहाणे टीम इंडिया के 22वें खिलाड़ी बन जायेगे.

Advertisment
Advertisment

~ स्टार ऑल राउंडर रविचंद्रन अश्विन मात्र 16 रन बनाने के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने तीन हजार रन पूरे कर लेगे. इतना ही नहीं अगर अश्विन लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मात्र दो विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो विदेशी सरजमी पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेगे.

ENG vs IND: 2nd Test: Statistical Preview: लॉर्ड्स में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी, ये खिलाड़ी रचेंगे इतिहास 3
(AP Photo/Aijaz Rahi)

~ बर्मिंघम टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अगर लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अगर 6 विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेगे. यह कीर्तिमान हासिल करने वाले इशांत देश के 7वें गेंदबाज बन जायेगे और मात्र तीसरे तेज गेंदबाज.

~ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट लॉर्ड्स टेस्ट मैच में आठ चौके लगाने के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में अपने 700 चौके पूरे कर लेगे.

~ इंग्लैंड के उपकप्तान जोस बटलर के पास भी एक शानदार रिकॉर्ड बनाने का शानदार अवसर रहेगा. दरअसल 54 रन बनाने के साथ ही बटलर इस प्रारूप में अपने सबसे पहले 1000 रन पूरे कर लेगे.

ENG vs IND: 2nd Test: Statistical Preview: लॉर्ड्स में लगेगी रिकार्ड्स की झड़ी, ये खिलाड़ी रचेंगे इतिहास 4
(Photo by Stu Forster/Getty Images)

~ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 12 रन बनाने के साथ ही तीन हजार रन पूरे कर लेगे. अभी तक ब्रॉड 2,988 रन बना चुके हैं.

~ दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास भी इतिहास रचने का सुनहरा मौका रहेगा. दरअसल एंडरसन 6 विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 550 विकेट पूरे कर लेगे. यह विशेष रिकॉर्ड बनाने वाले एंडरसन इंग्लैंड के सबसे पहले गेंदबाज बनेगे.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.