इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद ही ख़राब रही।
हालाँकि, भारतीय टीम ने पंत-जडेजा की 222 रन की साझेदारी की बदौलत पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए हैं। वहीं, पहले दिन के खेल में कई रिकार्ड्स भी बने, जिसके बारे में हम यहाँ बता रहे हैं।
ENG vs IND 5th Test Stats Review: Day 1

1. एशेज टेस्ट के बाहर एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट
164 सी एम्ब्रोस बनाम इंग्लैंड
145 सी वॉल्श बनाम इंग्लैंड
136 जे एंडरसन बनाम भारत *
135 सी वॉल्श बनाम ऑस्ट्रेलिया
2. टेस्ट में पंत बनाम लीच
59 गेंदें
88 रन
1 बार आउट हुए
स्ट्राइक रेट 149.15 7
3. पॉट्स ने केन विलियमसन को समर सीजन में चार पारियों में तीन बार आउट किया और अब उन्होंने विराट कोहली को भी चार बार आउट किया।
4. टेस्ट में एंडरसन द्वारा सर्वाधिक बार आउट किए गए बल्लेबाज
12 सी पुजारा*
11 पी सिडल
10डी वॉर्नर
9 एस तेंदुलकर / एम क्लार्क / अजहर अली
5. एशिया के बाहर भारत के विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट शतक
ऋषभ पंत: 4
अन्य सभी विकेटकीपर: 3 (विजय मांजरेकर, अजय रात्रा, डब्ल्यू साहा)
6. एक भारतीय विकेटकीपर (ENG vs IND 5th Test) द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक
1964 में बूढ़ी कुंदरन
2009 में एमएस धोनी
2017 में डब्ल्यू साहा
2022 में ऋषभ पंत*
7. पुजारा ने सीरीज में पहली पारी में बनाए
4, 9, 1, 4, 13
इन पांच पारियों में से प्रत्येक में उन्हें एंडरसन ने आउट किया।

8. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में दो हजार रनों का आंकड़ा पार किया।
9. पंत और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए हुई 222 रन की साझेदारी साल 1997 में केप टाउन में तेंदुलकर और अजहरुद्दीन के बीच हुई साझेदारी के बराबर है।
10. 2018 में ओवल में केएल राहुल और पंत के बीच इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए छठे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी 204 रन की हुई थी.
11. एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक
78 गेंदें वी सहवाग बनाम डब्ल्यूआई ग्रोस आइलेट 2006
88 गेंद एम अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1990
89 गेंदें आर पंत बनाम इंग्लैंड एजबेस्टन 2022
12. इंग्लैंड में टेस्ट मैच के पहले दिन 338 रन भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर है. इससे पहले साल 1990 में भारतीय टीम ने पहले दिन ओवल में 324/4 रन बनाये थे.
Comments are closed.