ENG vs IND 5th Test, Day 2 : 416 रनों पर सिमटी भारत की पारी, जडेजा ने जमाया शतक
ENG vs IND 5th Test, Day 2 : 416 रनों पर सिमटी भारत की पारी, जडेजा ने जमाया शतक

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने दमदार शतक जमाया, जिसकी बदौलत टीम इंडिया पहली पारी में 416 रन बनाने में कामयाब हो पाई। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

भारत की पहली पारी, दूसरे दिन जडेजा ने लगाया शतक

ENG vs IND 5th Test Day 2 ravindra jadeja

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 183 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने 194 गेंदों का सामना किया और 13 चौके की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स एंडरसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वहीं, शमी 16 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह 16 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबद रहे जबकि सिराज 2 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। उनके आलावा मैथ्यू पॉट्स 2 जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, जो रुट और बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता हासिल हुई।

पहले दिन पंत बने हीरो, जमाया शतक

ENG vs IND 5th Test Day Rishabh Pant

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन रिषभ पंत हीरो रहे जिन्होंने दमदार शतक लगाया।उन्होंने पहले तो दमदार अर्धशतक जमाया। पंत के बल्ले से यह अर्धशतक उस समय निकला जब टीम इंडिया रनों के लिए तरस रही थी। पंत ने 51 गेंदों में अपना यह अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद पंत यही नहीं रुके, उन्होंने 89 गेंदों में शतक भी जड़ा। यह उनके करियर का पांचवां टेस्ट शतक था। उन्होंने इस मैच में 111 गेंदों का सामना किया और 4 छक्के और 19 चौके की मदद से 146 रन बनाकर आउट हुए। जो रुट ने उनका विकट लिया।

Advertisment
Advertisment

वहीं, पंत के आलावा पहले दिन भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ। पहले दिन शुभमन गिल 17, पुजारा 13, हनुमा विहारी 20, विराट कोहली 11, श्रेयस अय्यर 15 जबकि शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि पहले दिन रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद रहे थे जबकि शमी 0 रन पर नाबाद रहे थे।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)