ENG vs IND Day 3 innings

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। खेल के तीसरे दिन इंग्लिश टीम की पहली पारी 284 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जॉनी बेयरस्टो ने दमदार पारी खेलते हुए शतक जमाया जिसकी बदौलत इंग्लिश टीम 284 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।

वहीं, इस मैच (ENG vs IND) में सरे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया इस समय 257 रन आगे चल रही है और क्रीज पर पुजारा और पंत अभी मौजूद हैं। इसी के साथ तीसरे दिन का खेल भी समाप्त होता है।

Advertisment
Advertisment

दूसरी पारी में पुजारा ने जमाया अर्धशतक

ENG vs IND Cheteshwar Pujara

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो इस टीम को पहला झटका सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में लगा जो 3 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर आउट हुए। एंडरसन ने उन्हें चलता किया।

इसके बाद भारत को दूसरा झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा जो 44 गेंदों में 1 चौके की मदद से मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका विकेट लिया।

वहीं, इस मैच (ENG vs IND) में भारत को तीसरा झटका पूर्व कप्तान विराट कोहली के रूप में लगा जो क बार फिर सस्ते में निपट गए। कोहली ने दूसरी पारी में 40 गेंदों का सामना किया और मात्र 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बेन स्टोक्स ने उन्हें चलता किया।

Advertisment
Advertisment

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक जमाया। उन्होंने 139 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा 50 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि पंत 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में बेयरस्टो का शतक

eng vs ind Jonny Bairstow century

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो ने दमदार अर्धशतक जमाया। इसके बाद उनका बल्ला यही नहीं रुका। उन्होंने इस मैच में शतक भी जमाया बेयरस्टो ने 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 140 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 106 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी ने उनका विकेट चटकाया। इंग्लैंड की तरफ से सिर्फ बेयरस्टो ही बड़ी पारी खेलने में कामयाब हो पाए।

वहीं, उनके आलावा इस मैच (ENG vs IND) में जैक क्रॉली को 17 रन, ओली पोप10 रन, एलेक्स लीज़ 6 रन, जो रुट 31 रन, जैक लीच 0 रन, बेन स्टोक्स 25 रन, स्टुअर्ट ब्रॉड 1 रन, सैम बिलिंग्स 36 रन, और मैथ्यू पॉट्स 19 रन बनाकर पहली पारी में आउट हुए जबकि एंडरसन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से पहली पारी में सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके आलावा बुमराह ने बुमराह ने 3, शमी ने 2 जबकि शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

एलेक्स लीज़, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

भारत की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (कप्तान)