ENG vs IND: चयनकर्ताओ ने किया भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पहली टी-20 टीम में बदलाव, अचानक से मिली इस खिलाड़ी को जगह 1

भारतीय टीम टी- 20 सीरीज में आयरलैंड को पटखनी देने के बाद इंग्लैंड की तरफ कूंच करने को तैयार है. उम्मीद है भारत का इंग्लैंड दौरा बेहद रोचक होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लिश टीम मौजूदा समय में जबरजस्त फार्म में है. अभी जिस तरह से इंग्लैंड ने अपने घर में कंगारू टीम को पटखनी दी उससे इनके हौसले बुलंद होंगे. हमेशा से इंग्लैंड को उनके घर में हराना बहुत मुश्किल भरा काम रहा है.

भारत को इंग्लैंड में पहले टी-20 खेलना है. इसके लेकर इंग्लिश टीम बिल्कुल तैयार है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ उतरने वाली अपनी टीम का खुलासा भी कर दिया है.
ENG vs IND: चयनकर्ताओ ने किया भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पहली टी-20 टीम में बदलाव, अचानक से मिली इस खिलाड़ी को जगह 2
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ उतरने वाली टीम में एक बदलाव किया है. दरअसल पहले इंग्लैंड में टॉम कुर्रन जो कि युवा तेज गेंदबाज है वो खेलेंगे इस बात की घोषणा की गयी थी लेकिन अभी वे 3 जुलाई को होने वाले पहले मैच में मौजूद नहीं रह पाएंगे.

Advertisment
Advertisment

उनकी जगह टीम में डेविड मलान को मौका दिया जाएगा. हालांकि तीसरे मैच तक उम्मीद की जा रही है कि टॉम कुर्रान फिट हो जायेंगे और आखिरी मैच खेल सकते हैं.
ENG vs IND: चयनकर्ताओ ने किया भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पहली टी-20 टीम में बदलाव, अचानक से मिली इस खिलाड़ी को जगह 3
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी चोट से उबर रहे हैं. टी-20 सीरीज में स्टोक्स भी मौजूद नहीं रहने वाले जिसकी कमी साफ़ तौर पर देखने को मिलेगी. लेकिन बेन टी-20 के बाद होने वाले वनडे सीरीज में टीम में वापसी कर रहे हैं. टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोग्स भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौजूद नहीं रहेंगे. जिससे इस टीम की गेंदबाजी थोड़ी लचर नज़र आ रही है.

वहीं टीम की बल्लेबाजों की तरफ देखें तो यह टीम काबिलेतारीफ है. टीम की सलामी जोड़ी इयान मोर्गेन और जॉनी बेरेस्टो शानदार फार्म में हैं. एलेक्स हेल्स, बटलर और जेसन रॉय का बल्ला भी आग उगल रहा है. इस सब को देखते हुए भारत की राह कही से भी आसान नहीं नज़र आ रहा.

इंग्लैंड टीम इसा प्रकार है- इऑन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेरेस्टो, जेक बॉल, जोस बटलर, सैम कररान, डविड मालन (टॉम कुरान की जगह पर), एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लिआम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, डेविड विली .