IND VS ENG
IND VS ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच (ENG vs IND 1st ODI) तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार 12 जुलाई को द ओवल में खेला जायेगा. टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के बाद भारतीय टीम का अगला मकसद इंग्लिश टीम के खिलाफ वनडे में भी सीरीज जीतने का होगा.

वहीं, टी20 सीरीज हारने के बाद अपने ही घर में हो रही वनडे सीरीज को जीतकर इंग्लैंड हार का बदला पूरा करना चाहेगी. आइये जानते हैं कि अब तक हुए वनडे मुकाबलों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है?

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND 1st ODI: हेड-टू-हेड में कौन-किस पर भारी?

ENG vs IND Head To Head In ODI
ENG vs IND Head To Head In ODI

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 103 वनडे मैच खेले गए हैं. इसमें 55 मैचों में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है जबकि 43 मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इसके अलावा तीन मैच बेनतीज़े रहे हैं जबकि दो मैच में दोनों टीमों के बीच ड्रा रहे हैं. अगर बात करें इंग्लैंड के घरेलू प्रदर्शन की तो 22 मुकाबलों में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर हराया है.

मालूम हो कि इंग्लैंड विश्व की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक टोटल स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसी साल इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के एक मैच में 498 रन बनाये थे.

ENG vs IND: दोनों टीमों का ODI स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली।

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer