ENG vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल की टेस्ट सीरीज का इकलौता मैच खेलगी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त से आगे है। सीरीज की आखिरी मैच में टीम इंडिया महेमान टीम के रूप में इंग्लैंड को उनके घर पर ही मात देने का अवसर गंवाना नहीं चाहेगी।
टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं, सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston Test) में खेला जाएगा।
ENG vs IND: रोहित के साथ ओपन करेगा यह खिलाड़ी

बता दें कि इस सीरीज में भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज केएल राहुल टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट नहीं खेलेंगे। दरअसल, वह अपने चोट का ईलाज करवाने फिलहाल जर्मनी गए हुए हैं। हालाँकि, पिछले साल खेले गए चार टेस्ट में राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
ENG vs IND: ऋषभ पंत को मिला सकता है मौका

बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। गाबा की ऐतिहासिक जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में बेहद घातक बल्लेबाज है।
पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत ने 4 मैचों में 146 रन बनाए थे। ऐसे में, ऋषभ पंत के साथ हनुमा विहारी और रवींद्र जडेजा को भी लोअर मिडल ऑर्डर में पारी को संभालने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। हालाँकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिलती है या नहीं।
ENG vs IND: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
Comments are closed.