ENG vs IND: इंग्लैंड के गेंदबाज ने नहीं कोच ने लिया श्रेयस अय्यर का विकेट, इशारों-इशारों में ही कर डाला ये कारनमा
ENG vs IND: इंग्लैंड के गेंदबाज ने नहीं कोच ने लिया श्रेयस अय्यर का विकेट, इशारों-इशारों में ही कर डाला ये कारनमा

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच पिछले साल का बचा हुआ पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। खेल के चौथे दिन टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिर चुका है। भारत का पांचवां विकेट श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के रूप में गिरा।

बता दें कि श्रेयस अय्यर का बल्ला पहली पारी में भी खामोश रहा था। पहली पारी में उनके बल्ले से मात्र 15 रन ही निकले थे। साथ ही दूसरी पारी में भी वो सस्ते में आउट हो गए। वहीं, श्रेयस अय्यर का विकेट लेने के लिए गेंदबाज से ज्यादा मेहनत इंग्लैंड के कोच ब्रैडन मैक्कुलम ने की।

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: ब्रैडन मैक्कुलम के इशारे से ही श्रेयस हुए आउट

ENG vs IND Brendon McCullum Shreyas Iyer Out
ENG vs IND Brendon McCullum Shreyas Iyer Out

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में 26 गेंदों का सामना किया और 3 चौके की मदद से 19 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू पॉट्स ने उनका विकेट लिया। लेकिन उनके विकेट से पहले डगआउट में बैठे इंग्लैंड के कोच ब्रैडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने पॉट्स को इशारे में कुछ समझाया।

बता दें कि ब्रैडन मैक्कुलम ने इशारे में पॉट्स को यह बताया कि वह श्रेयस को शार्ट लेंथ पर गेंदबाजी करें। साथ ही वह गेंद को थोड़ा बाउंस रखें। कई बार श्रेयस अय्यर को बाउंस [ार विकेट गवांते देखा गया है। और इस बार श्रेयस पॉट्स की बाउंस आती गेंद को हिट करने के चक्कर में अपना विकेट दे बैठे।

यहाँ देखें, Brendon McCullum ने कैसे किया इशारा?

https://twitter.com/Benstokesfan55/status/1543912738858012673

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer