पहले 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह न मिलने पर लोगो ने उठाया सवाल 1

मंगलवार को खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. जिससे मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया. अब एक अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए बीसीसीआई द्वारा पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी गयी है.

टीम में रोहित शर्मा को जगह नही मिली है. जबकि भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल होने की वजह से अभी शामिल नही किए गए हैं. वहीं युवा खिलाड़ी रिषभ पंत को टीम में जगह दी गयी है. मोहम्मद शमी भी वापसी करने में सफल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

पहले 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को जगह न मिलने पर लोगो ने उठाया सवाल 2

चयन से पहले ऐसी संभावना थी कि रविन्द्र जडेजा को बाहर किया जा सकता है. मगर ऐसा नही हुआ जडेजा और अश्विन दोनों ही टीम में बने हुए हैं. जबकि इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी कर रहे कुलदीप यादव को भी टीम में जगह दी गयी है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं. हालांकि कुछ लोग रोहित शर्मा के चयन ना होने से निराश हैं और ट्वीटर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक ट्वीटर यूजर ने सवाल करते हुए पूछा कि रोहित शर्मा कहां हैं. यह सही नही है वह शानदार फॉर्म में और टीम में जगह के हक़दार हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि हर क्रिकेटर का ख़राब समय आता है. साउथ अफ्रीका में रोहित शर्मा अच्छा नही कर पाए. लेकिन इस समय वह शानदार फॉर्म में हैं. उन्हें टेस्ट टीम में होना चाहिए था.