ENG vs NED

ENG vs NED के बीच खेले गये पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने तीन बल्लेबाजों के शतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड के सामने 498 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रही। हालांकि इस पहाड़ जैसे स्कोर के सामने नीदरलैंड ने घुटने टेक दिये और महज 266 पर ही इनकी पारी सिमट गयी। ENG vs NED के बीच खेले गये पहले मुकाबले में इंग्लैंड 500 के आंकड़े को छूने में 2 रनों से नाकाम रही लेकिन इनके दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि इंग्लैंड की टीम जल्द ही वनडे श्रृंखला में 500 के आंकड़े को भी पार करेगी।

नहीं मिट रही बटलर की भूख

ENG vs NED: नहीं मिट रही बटलर की भूख, अब तो 500 रन बनाकर ही मानेगी इंग्लैंड! 1

Advertisment
Advertisment

ENG vs NED के पहले मुकाबले में 232 रनों से जीत के बाद इंग्लैंड की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। इस मुकाबले में जोस बटलर के अलावा फिलिप सॉल्ट और डेविड मलान ने भी शतक जड़ा था। वहीं लियाम लिविगस्टोन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 6 चौको और 6 छक्को की मदद से महज 22 गेंदों में 66 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे थे।

पहले वनडे में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 232 रनों से शिकस्त देने के बाद भी इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर की भूख अभी तक नहीं मिटी है। दरअसल ENG vs NED के पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 500 के आंकड़े से 2 रन पीछे रह गयी थी और यही बात बटलर को खल रही है। लेकिन उनका मानना है कि इंग्लैंड एक न एक दिन ये आंकड़ा जरूर छूयेगी।

बटलर ने दिया बयान

ENG vs NED: नहीं मिट रही बटलर की भूख, अब तो 500 रन बनाकर ही मानेगी इंग्लैंड! 2

इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 500 के आंकड़े को पार करने में केवल 2 रनों से ही पीछे रह गयी और यह बात इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर को बेहद खल रही है। बटलर ने मैच के खत्म होने के बाद कहा-

Advertisment
Advertisment

“यह तब तक बात होती रहेगी जब तक हम 500 के आंकड़े को छू नहीं लेते। हम इसे करने की कोशिश करते रहेंगे। एक छोटे से मैदान पर फ्लैट विकेट पर शायद ही यह उपलब्धि हासिल हो पाये। खैर, अगर स्कोर को किनारे रख दें तो मुझे लगता है कि हम इस इस मैच में जिस मानसिकता के साथ खेले हैं वह अहम है। हम हर मुकाबले में पहले से बेहतर करना चाहते हैं।”

बटलर ने बात करते हुए आगे कहा-

“हम इससे पहले एक बार करीब आ चुके हैं और टीम को संदेश है कि बांउड्री मारते रहो और साथ ही साथ टीम को आगे ले जाने की कोशिश की जाये।” 

पहले मुकाबले में जड़ा शतक

ENG vs NED: नहीं मिट रही बटलर की भूख, अब तो 500 रन बनाकर ही मानेगी इंग्लैंड! 3

ENG vs NED के बीच खेले गये पहले मुकाबले में ही जोस बटलर ने नीदरलैंड के गेंदबाजों को निशाने पर लेते हुए जमकर चौके छक्के की बरसात कर दी। इस मैच में इन्होंने 70 गेंदों में 162 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान इनके बल्ले से 7 चौके और 17 छक्के भी निकले थे। बटलर के तुफानी पारी से तो कोई भी अंजान नहीं हैं।

आईपीएल 2022 में भी इन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। इस सीजन में इनके बल्ले से 57.53 की औसत के साथ 17 मैचों में 863 रन निकले थे, जिसमें 4 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे। ENG vs NED का दूसरा वनडे मुकाबला आज खेला जाने वाला है जिसमें फिर से एक बार जोस बटलर से विस्फोटक पारी की उम्मीद की जा रही है।