ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए फिर आई एक बुरी खबर, विलियमसन के बाद अब ये घातक बल्लेबाज हुआ कोविड का शिकार 1

ENG vs NZ के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 2 मुकाबले जीतकर 2-0 से बढ़त बनाने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है। अब इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के मकसद से उतरने वाली है। वहीं इस सीरीज को गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की मुश्किलें खत्म ही नहीं हो रही है। कप्तान केन विलियमसन के बाद अब बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दरअसल कॉन्वे भी कोविड के शिकार हो चुके हैं।

कॉन्वे हुए कोविड पॉजिटिव

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए फिर आई एक बुरी खबर, विलियमसन के बाद अब ये घातक बल्लेबाज हुआ कोविड का शिकार 2

Advertisment
Advertisment

ENG vs NZ के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन कोविड पॉजिटिव हो गये थे जिस वजह से उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था और उनके बदले टीम की कमान टॉम लैथेम को दे दी गयी थी। लेकिन ENG vs NZ के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। कॉन्वे अब माइकल ब्रेसवेल, सहयोगी स्टाफ विजय वल्लभ (फिजियो) और क्रिस डोनाल्डसन (ताकत और कंडीशनिंग विशेषज्ञ) के साथ पॉजिटिव होने वाले सदस्य हो चुके हैं।

टीम से अलग करेंगे यात्रा

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए फिर आई एक बुरी खबर, विलियमसन के बाद अब ये घातक बल्लेबाज हुआ कोविड का शिकार 3

लीड्स में खेले जाने वाले ENG vs NZ के तीसरे टेस्ट से पहले ही सपोर्ट स्टाफ के साथ डेवोन कॉन्वे भी कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं। जिसके बाद अब ये तीनों ही टीम से अलग-अलग लीड्स की यात्रा करेंगे। अगर कॉन्वे उम्मीद के मुताबिक ठीक हो जाते हैं तो गुरूवार को शुरू होने वाले ENG vs NZ के आखिरी टेस्ट से पहले मंगलवार को हेडिंग्ले में टीम के साथ ट्रेनिंग के लिए जुड़ सकते हैं। एनजेडसी ने बताया कि मेहमान टीम के बाकि सदस्यों का रिपोर्ट नेगेटिव निकला है और वे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना जारी रखेंगे। इसके अलावा इन्होंने उनकी जगह दूसरे खिलाड़ियों की मांग नहीं रखी है।

आखिरी टेस्ट में दिखाना होगा दम

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए फिर आई एक बुरी खबर, विलियमसन के बाद अब ये घातक बल्लेबाज हुआ कोविड का शिकार 4

Advertisment
Advertisment

ENG vs NZ के आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के मकसद से मैदान में उतरने वाली है। पहले दो टेस्ट मुकाबलों में शिकस्त खाने के बाद न्यूजीलैंड के हाथ से यह सीरीज तो निकल चुका है लेकिन ENG vs NZ के आखिरी मैच को जीत कर ये खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा सकती है। बता दें कि दोनों देशो के बीच आखिरी मुकाबला 23 जून से शुरू होने वाला है।