ENG vs NZ

ENG vs NZ के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रहा है जिसमें शुरूआत के दो मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज करते हुए हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज पर भी कब्जा करने में कामयाब रही। इंग्लैंड की टीम ENG vs NZ के तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के मकसद से मैदान पर उतरने वाली है। भले ही इंग्लैंड यह सीरीज जीत चुकी हो लेकिन इस जीत के बाद भी इनको नुकसान ही हुआ है। ENG vs NZ के बीच खेले गये दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करने के बादजूद इंग्लैंड की टीम पर ICC की तरफ से इन्हें एक बड़ा झटका लगा है।

जीत के बाद भी इंग्लैंड को लगा झटका

ENG vs NZ: जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, ICC ने लगाया जुर्माना 1

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गये ENG vs NZ के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत के बाद भी इंग्लैंड को नुकसान का सामना करना पड़ा। दरअसल इस मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से स्लो ओवर रेट के कारण उन्हें अपने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट्स और मैच फीस दोनों ही गंवाने पड़ गये। इस बात की जानकारी आईसीसी ने खुद ही अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से दी है।

स्लो ओवर रेट के कारण मिली सजा

ENG vs NZ: जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, ICC ने लगाया जुर्माना 2

ENG vs NZ के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से स्लो ओवर किया गया जिस वजह से आईसीसी ने जुर्माने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से भी 2 प्वाइंट्स घटा लिये हैं। इस मुकाबले को जीतने के बाद भी इंग्लैंड को एक तरह से हार का ही सामना करना पड़ा है। बता दें कि इस मैच के दौरान इंग्लैंड ने गेंदबाजी करते हुए निर्धारित समय से दो ओवर कम फेंके थे जिसे देखते हुए मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने इंग्लैंड पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाया है। इस वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर 40 प्रतिशत फीस का जुर्माना लगाया गया है।

WTC प्वाइंट्स में हुआ नुकसान

ENG vs NZ: जीत के बाद भी इंग्लैंड को हुआ भारी नुकसान, ICC ने लगाया जुर्माना 3

Advertisment
Advertisment

ENG vs NZ के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत तो हुई लेकिन इन्हें इस जीत के साथ साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 2 अंकों का नुकसान भी हुआ है। इस जीत के बाद इंग्लैंड के पास 42 अंक हो गये थे लेकिन 2 अंकों का नुकसान होने के साथ इनके पास अब 40 अंक ही रह गये। इंग्लैंड फिलहाल WTC के प्वाइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर बरकरार है तो वहीं साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे पायदान पर है। टीम इंडिया की बात करे तो ये तीसरे स्थान पर है।