इंग्लैंड की जीत से T20 World Cup के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेरफेर
इंग्लैंड की जीत से T20 World Cup के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेरफेर

टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup) के 33वें मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रन से हराया. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 159 रन ही बना सकी और ये मुकाबला इंग्लैंड ने 20 रन से अपने नाम किया. इंग्लैंड की जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है, जहाँ इस इंग्लैंड की जीत ने सेमीफ़ाइनल में एंट्री के रास्ते को अन्य टीमों के लिए कठिन बना दिया है.

रोमांचक हुई सेमीफाइनल की लड़ाई, 3 टीमों के बीच टक्कर

इंग्लैंड की जीत से T20 World Cup के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा हेरफेर

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत ने पॉइंट्स टेबल में बड़े हेरफेर को अंजाम दिया है. इंग्लैंड से मिली हार के बाद भी न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने मुश्किल हो गई है.

अगर इंग्लैंड अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका से जीत जाती है तो ऑस्ट्रेलिया को ख़राब नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल खेलने का सपना टूट सकता है. वहीं, न्यूजीलैंड को भी अपना आखिरी मुकाबला आयरलैंड से जीतना होगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए भी आखिरी मुकाबले में जीत सेमीफाइनल का दरवाजा खोल सकती है. लिहाजा, टी20 विश्व कप अब एक रोमांचक मोड़ ले चुका है, जहाँ किसी एक दिग्गज टीम का सेमीफ़ाइनल से बाहर होना तय है.

भारत को सेमीफाइनल में बड़ी टीम देगी टक्कर

इंग्लैंड की रोमांचक जीत से बदल गया ग्रुप-1 का पूरा समीकरण, 5 पॉइंट पर अटकी 3 टीमें, अब इस टीम से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत 1

बता दें कि ग्रुप-1 में (T20 World Cup) दो टीमें पहले और दूसरे पायदान पर रहेंगी. ऐसे में, ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में एंट्री के बाद टीम इंडिया का किसी एक दिग्गज टीम से टकराना तय है. वो टीम ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कौन-सी होगी? इसका पता कुछ दिनों में चल जायेगा. लिहाजा, भारत को सेमीफाइनल में एक बड़ी टीम मिलने वाली है.

Advertisment
Advertisment

बताते चलें कि ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है जबकि इंग्लैंड दो मुकाबले जीतकर दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया भी दो मुकाबले जीतकर तीसरे पायदान पर है. इसके अलावा श्रीलंका दो मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर बरकरार है. वहीं, आयरलैंड और अफगानिस्तान क्रमश: पांचवें और छठे पायदान पर है.

यहाँ देखें T20 World Cup 2022 का पॉइंट्स टेबल

यहाँ देखें T20 World Cup 2022 का पॉइंट्स टेबल

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer