बेन स्टोक्स

कोरोना वायरस के चलते पिछले 4 महीनों से क्रिकेट कार्यक्रमों पर विराम लगा हुआ था। लेकिन अब आखिरकार क्रिकेट की मैदान पर दोबारा वापसी हो रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पिछले 2 सप्ताह से इंग्लैंड पहुंचकर क्वारेंटीन में है। इस दौरान टीम ने प्रैक्टिस भी की।

अब 8 जुलाई को इंग्लैंड व वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच बंद दरवाजों में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले एजेस बाउल, साउथेम्प्टन में खेला जाएगा। अब लंबे वक्त बाद जब खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे तो फैंस की नजरें किन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी।

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनके प्रदर्शन पर इस दौरे पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

                इन 5 खिलाड़ियों पर टिकी होंगी सबकी नजरें

1- जोस बटलर

फाफ डू प्लेसिस

इस लिस्ट में पहला नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर का आता है। बटलर उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहेंगे जिनपर पहले टेस्ट मैच के दौरान सभी की नजरें रहने वाली हैं।

बटलर पर सभी की निगाहें इसलिए बनी रहेगी क्यूंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया है। इसलिए यह कहा जा सकता है कि उनके कंधों पर अच्छा प्रदर्शन करने का एक दबाव रहेगा।

Advertisment
Advertisment

29 वर्षीय जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए अभी तक कुल 41 टेस्ट मैच खेले है और इस दौरान उनके बल्ले से 31.74 की औसत के साथ 2127 रन देखने को मिले हैं। 73 टेस्ट पारियों में बटलर एक शतक और 15 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। बतौर विकेटकीपर उन्होंने विकेट के पीछे 88 शिकार किए हैं।