फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पन्त और पार्थिव पटेल में से इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह देने की कही बात 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने एक बयान दिया है. जिसमे उन्होंने कहा हैं, कि ऑस्ट्रेलिया की धरती में भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का यह सुनहरा अवसर हैं. उन्होंने ऋषभ पंत और पार्थिव पटेल के चयन पर भी सवाल उठाये है.

भारत के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका 

Advertisment
Advertisment

5 facts about India's most stylish cricketer cum wicket keeper

फारुख इंजीनियर ने स्पोर्ट्स स्टार को दिए गये अपने इंटरव्यू में कहा, “ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े नाम स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर नहीं है, इसलिए निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी कमजोर दिख रही है.  भारत को ऑस्ट्रेलिया को हारने का इससे बेहतर मौका कभी नहीं  मिलेगा. 

भारत बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहा है. हमारे पास एक महान कप्तान विराट कोहली है, जो बल्लेबाजी के साथ बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाज है, अच्छे स्पिनर हैं, इसलिए हमें इसका लाभ उठाना चाहिए और उसे उसी की धरती पर हराना चाहिए.”

पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत दोनों को टेस्ट टीम में देखकर हूं हैरान 

Advertisment
Advertisment

फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पन्त और पार्थिव पटेल में से इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह देने की कही बात 2

फारुख इंजीनियर ने आगे अपने बयान में कहा, “मैं पार्थिव पटेल और ऋषभ पंत दोनों को ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में देखकर काफी हैरान हूं, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी तो अच्छी करते है, लेकिन इन दोनों की विकेटकीपिंग कुछ खास नहीं है. 

दुर्भाग्य से, हम इन दिनों बल्लेबाज विकेटकीपर देखते है, लेकिन मेरे समय में, विकेटकीपर बल्लेबाज को प्राथमिकता मिलती थी. अगर आप बड़े रन बना सकते हैं और विकेटकीपिंग में कैच भी छोड़ते है, तो भी आपकों टीम में जगह मिल जाती हैं, लेकिन हम यह भूल जाते है, कि कभी-कभी एक कैच 200 रन का भी पड़ जाता हैं. 

मेरे ख्याल से पहले आपकों विकेटकीपर होना चाहिए, उसके बाद बल्लेबाजी करते है, तो अच्छी बात हैं, लेकिन टीम में एक अच्छा विकेटकीपर ही खेलना चाहिए.

मैंने एक-दो विकेटकीपर देखे हैं. जो पहली ही गेंद से रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश करते हैं, ऋषभ पंत भी उन्ही में से एक है, लेकिन मुझे नहीं लगता की यह टेस्ट क्रिकेट में सही है और उन्हें इस तरह के चांस लेने चाहिए.”

पार्थिव के साथ खेलना चाहिए 

फारुख इंजीनियर ने ऋषभ पन्त और पार्थिव पटेल में से इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह देने की कही बात 3

फारुख इंजीनियर ने आगे अपने बयान में कहा, “मैं मानता हूं, कि टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत ने अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन पार्थिव पटेल अभी भी फिट है. ऋषभ पंत वनडे के लिए मेरी पसंद होंगे, लेकिन टेस्ट में मैं 35 वर्षीय पार्थिव पटेल के साथ ही जाऊंगा.”

 

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul