India A vs England A- भारतीय बल्लेबाजों ने पांचवे वनडे में कटाया नाक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारा भारत 1
PC_BCCI

भारतीय टीम एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में अपना जलवा बिखेर रही है तो वहीं इस तरफ भारत-ए की टीम भी जबरदस्त अंदाज में खेल रही है। जहां इंग्लैंड लॉयंस ने  5 मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच को तो 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल तो की लेकिन सीरीज को भारत-ए ने 4-1 से अपने नाम किया।

इंग्लैंड ए ने आखिरी वनडे जीता 1 विकेट से रोमांचक अंदाज में

Advertisment
Advertisment

तिरूवनंतपुरम में खेले गए इस सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में लॉ स्कोरिंग रोमांच रहा जहां 4-0 की बढ़त बनाने के बाद भारत-ए को आखिरी वनडे मैच में इंग्लैंड-ए के हाथों 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

India A vs England A- भारतीय बल्लेबाजों ने पांचवे वनडे में कटाया नाक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारा भारत 2
PC_BCCI

अनऑफिशियल पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच गुरुवार को तिरूवनंतपुरम में खेला गया। इस मैच में भारत-ए के कप्तान अंकित बावने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत-ए की पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए बना सकी केवल 121 रन

लेकिन अंजिक्य रहाणे के स्थान पर इस मैच में कप्तान बनाए गए अंकित बावने का ये फैसला उस वक्त खराब नजर आया जब भारतीय ए टीम की पारी लड़खड़ाने लगी। और पहली ही गेंद पर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 0 करके चलते बने।

Advertisment
Advertisment
India A vs England A- भारतीय बल्लेबाजों ने पांचवे वनडे में कटाया नाक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारा भारत 3
PC_BCCI

इसके बाद तो पूरी पारी में भारत-ए की बल्लेबाजी संभल नहीं सकी। भारत ए ने आखिरी समय में अक्षर पटेल के 23 रन और दीपक चाहर के 21 रन की पारी की बदौलत 121 रन बनाने में सफल रही लेकिन टीम इस स्कोर पर 35 ओवरों में सिमट गई।

इंग्लैंड ए ने रोमांचक मैच को 1 विकेट से किया अपने नाम

भारत-ए को 121 रनों के सस्ते स्कोर पर आउट करने के बाद इस सीरीज में पहली जीत के इरादें से इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन इंग्लैंड -ए का हाल भी कुछ भारतीय टीम जैसा ही रहा। और देखते ही देखते टीम ने 43 रन के स्कोर पर ही अपने शुरुआती 4 विकेट गंवा दिए।

India A vs England A- भारतीय बल्लेबाजों ने पांचवे वनडे में कटाया नाक, गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी हारा भारत 4
PC_BCCI

इसके बाद बेन डकेट और मुलानी ने पांचवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा। मुलानी 8 रन बनाकर चलते बने लेकिन बेन डकेट डटे रहे। बेन डकेट के नाबाद 70 रनों की मदद से इंग्लैंड-ए ने 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की।

संक्षिप्त स्कोर कार्ड

भारत-ए : 121 ऑल आउट(35 ओवर)                             इंग्लैंड-ए: 

सिद्देश लाड- 36(40)                                                     बेन डकेट- 70*(86)

अक्षर पटेल- 23(52)                                                      एस आर हैन- 12(12)

ओवरटन- 3/24                                                             दीपक चाहर- 25/3

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।