इंग्लैंड ने हराया पाकिस्तान को, लेकिन टूट गया भारत का 10 साल पुराना ये शानदार रिकॉर्ड 1

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पांचवा वनडे मैच लीड्स में खेला गया था. इस मुकाबले को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ने 54 रन के अंतर से हरा दिया था और पांच मैचों की इस वनडे सीरीज को इंग्लैंड की टीम ने 4-0 के बड़े अंतर से पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है.

रूट और वोक्स के शानदार प्रदर्शन से जीता इंग्लैंड

इंग्लैंड ने हराया पाकिस्तान को, लेकिन टूट गया भारत का 10 साल पुराना ये शानदार रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

आपकों बता दें, कि इस पांचवे वनडे मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने जो रूट 73 गेंदों पर 84 रन के शानदार अर्धशतक के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 351 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था.

इस लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में 297 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने 80 गेंदों पर 97 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने अपने कोटे के 10 ओवर में मात्र 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे.

इंग्लैंड ने तोड़ा भारत का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Doubles ODI: England's victory shines in Fox and Curran

इस पांच मैचों की वनडे सीरीज के दौरान इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम के 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दरअसल, इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है.

Advertisment
Advertisment

पांच मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले भारतीय टीम के नाम था. भारत ने साल 2009 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 1275 रन बनाये हुए थे.

भारत के इस शानदार रिकॉर्ड को इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान तोड़ दिया है. इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कुल 1424 रन बनाये, जो किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन है.

बता दें, कि अब 30 मई से विश्व कप 2019 शुरू हो रहा है. इंग्लैंड की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें ही विश्व कप 2019 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

एक सीरीज में एक टीम द्वारा बनाए सबसे ज्यादा रन

इंग्लैंड ने हराया पाकिस्तान को, लेकिन टूट गया भारत का 10 साल पुराना ये शानदार रिकॉर्ड 3

1424* इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान 2019

1275 भारत बनाम श्रीलंका 2009

1161 न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड/बांग्लादेश 2017

1158 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2019

1153 वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड 2019

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul