इस दिग्गज खिलाड़ी के अनुसार भारत नहीं, बल्कि इंग्लैंड जीतेंगा चैंपियंस ट्रॉफी 1

देखते ही देखते इंडियन प्रीमियर लीग {आईपीएल} का टूर्नामेंट अपने अंतिम दौर पर पहुंच चुका हैं और रविवार, 21 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल मैच खेला जायेंगा और डेढ़ महीने से चल रहा आईपीएल का मेला समाप्त हो जायेंगा, लेकिन खेल प्रेमी फिर भी उत्साहित हैं. लगातार हो रही आलोचनाओं के बीच महेंद्र सिंह धोनी को मिला एक नया साथी, जिसके साथ एयरपोर्ट पर ही धोनी ने शुरू कर दी इस तरह मस्ती

जी हाँ ! आईपीएल के खत्म होने के बाद खेल प्रेमियों को मायूस या उदास नहीं हैं. उदास हो भी क्यों…. आईपीएल के तुरंत बाद मिनी विश्व कप चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारम्भ हो जायेंगा.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड में हो रहा हैं आयोजन

पिछली बार की तरह इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जा रहा हैं. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1, जून को होगी और टूर्नामेंट का सबसे पहला मुकाबला मेजबान देश इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेंगा.  आईपीएल 10 की ओपनिंग सेरेमनी में डांस परफॉरमेंस करने वाली एमी जैक्सन का लोगों ने उड़ाया मजाक

चुनिन्दा टीमों के बीच सबसे बड़ी जंग 

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार केवल विश्व की टॉप 8 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं और क्रिकेट की गलियों में इसी बात को लेकर चर्चा चल रही हैं, कि इस बार कौन ही वो टीम होगी जो ख़िताब जीतने मे कामयाब रहेंगी.

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट के कई जानकारों के अनुसार इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया को ख़िताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं.

ओवेश शाह ने बताया इंग्लैंड को पसंदीदा 

इंग्लैंड की टीम के पूर्व बल्लेबाज़ ओवेश शाह ने अपने देश की टीम इंग्लैंड को ख़िताब का सबसे मजबूत दावेदार माना हैं. शाह के अनुसार ”इंग्लैंड की टीम को अपने घर में खेलने का फायदा मिल सकता हैं. टीम के पास युवा खिलाड़ियों की भरमार हैं. ऐसे में टीम के पास ख़िताब जीतने का सबसे बढ़िया मौका हैं.”  विडियो : इशांत शर्मा ने उड़ाया ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का मज़ाक जिसे देखने के बाद विराट ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

मॉर्गन की जमकर तारीफ 

ओवेश शाह ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के कप्तान ओएन मॉर्गन की जमकर तारीफ की. शाह ने कहा, ”मॉर्गन एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ साथ एक लाजवाब कप्तान भी हैं. मुझे पूरी उम्मीद हैं, कि इंग्लैंड की टीम अबकी बार ओएन मॉर्गन की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहेंगी.”

चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार 

ओवेश शाह ने अपने बात को जारी रखते हुए कहा, ”मैं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बेहद ही ज्यादा उत्साहित हूँ. हमारे देश को लगातार दूसरी बार आईसीसी के दूसरे सबसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित करने का मौका मिल रहा हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात हैं. पिछली बार हमारी टीम खिताब के एकदम नजदीक पहुंच कर हार गयी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा.” इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

आपको याद दिला दे, कि पिछली बार भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल मैच में इंग्लैंड की टीम को 5 रनों से हरा दिया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.