इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने तोड़ा दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गवास्कर का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 1

अभी हाल ही में सबसे कम उम्र में 10,000 टेस्ट रन बनाने का कारनामा कर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक ने एक और भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर का एक ओपनर के रूप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शुक्रवार की शाम पाकिस्तान के खिलाफ 81 रन बनाते ही तोड़ दिया.

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गवास्कर के नाम एक टेस्ट ओपनर के रूप में 9,607 रन दर्ज थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने 81 रन बनाकर शुक्रवार शाम यह रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने एक महीने के अंदर ही 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के नाम दर्ज क्रिकेट के 2 असम्भव रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

हम यहाँ  आपकों एक टेस्ट ओपनर के रूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले 10 बल्लेबाजों की सुची दिखा रहे है, टॉप 10 में भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सुनील गवास्कर 2 बल्लेबाज है, तो वेस्टइंडीज की तरफ से जोर्डन ग्रीनिज एक मात्र खिलाड़ी है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू हेडेन और मार्क टेलर 2 खिलाड़ी शामिल है, तो साउथ अफ्रीका की तरफ से ग्रीम स्मिथ एक मात्र साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी है, इस लिस्ट में 4 खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड ने अपना दबदबा कायम रखा है.

इस सुची में एलिस्टर कुक भारत के सुनील गवास्कर को पछाड़ कर पहले स्थान पर है, तो साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ 9030 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ  देखे पूरी सुची:

Player/Team Career span Matches Not outs Runs Average Hundreds
Alastair Cook (Eng) 2006- 123 12 9630 46.52 26
Sunil Gavaskar (Ind) 1971-1987 119 12 9607 50.29 33
Graeme Smith (ICC/RSA) 2002-2014 114 12 9030 49.07 27
Mathew Hayden (Aus) 1994-2009 103 14 8625 50.73 30
Virender Sehwag (ICC/Ind) 2002-2013 99 6 8207 50.04 22
Geoffrey Boycott (Eng) 1964-1982 107 23 8091 48.16 22
Graham Gooch (Eng) 1978-1995 100 6 7811 43.88 18
Mark Taylor (Aus) 1989-1999 104 13 7525 43.49 19
Gordon Greenidge (WI) 1974-1991 107 16 7488 45.10 19
Mike Atherton (Eng) 1990-2001 108 6 7476 39.14 16

 

*यह आँकड़े 15 जुलाई 2016 तक के है.