सचिन

श्रीलंका से मिली बड़ी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अब काफी मुश्किल में नजर आ रही हैं. टीम को अगर अब अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करनी हैं, तो हर हाल में अपने बचे हुए मुकाबलें जीतने पड़ेगे. इंग्लैंड अगर तीनों के तीनों मैच जीतने में सफल रही तो निश्चित तौर पर सेमीफाइनल बना लेगी.

अपने बचे हुए यह तीनों मैचों इंग्लैंड को गतविजेता ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं. मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम का बड़ा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा हैं.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के दबाव पर बोले सचिन तेंदुलकर 

WORLD CUP 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इंग्लैंड पर काफी दबाव होगा: सचिन तेंदुलकर 1

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने इंडिया टुडे से ख़ास बातचीत के दौरान अपने बयान में कहा, ”इंग्लैंड की टीम पर इस समय बहुत अधिक दबाव होगा. यह बात किसी से छिपी नहीं हैं कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक कैसा घटा हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस वर्ल्ड कप में काफी शानदार खेल दिखाया हैं और वह जरुर इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहेगे.”

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने खेले 6 मैचों में पांच में जीत दर्ज की हैं, जबकि सिर्फ एक में टीम को हार का मुहं देखना पड़ा हैं. ऑस्ट्रेलिया की यह एकमात्र हार भारत के खिलाफ आई थी. इंग्लैंड को अगर ऑस्ट्रेलिया को मात देनी हैं, तो बहुत ही दमदार खेल दिखाना पड़ेगा.

इनसे सावधान रहने की दी सलाह 

WORLD CUP 2019: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में इंग्लैंड पर काफी दबाव होगा: सचिन तेंदुलकर 2

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर भी इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड की टीम को उन दो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजो से सावधान रहने की सलाह दी, जो टीम के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने बयान में कहा,

”ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही शानदार हैं. मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस टीम को छोड़ दिया जाए तो टीम की गेंदबाजी में उतनी गहराई नहीं हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस चीज का फायदा उठा सकती हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.