इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने गेंद पर लगाया सलाइवा, इसके बाद अंपायरों ने किया कुछ ऐसा 1
Umpire Richard Kettleborough (2R) watches as Umpire Micheal Gough (2L) uses a wipe to disinfect a bowler's saliva from the ball on the fourth day of the second Test cricket match between England and the West Indies at Old Trafford in Manchester, northwest England on July 19, 2020. (Photo by Jon Super / POOL / AFP) / RESTRICTED TO EDITORIAL USE. NO ASSOCIATION WITH DIRECT COMPETITOR OF SPONSOR, PARTNER, OR SUPPLIER OF THE ECB (Photo by JON SUPER/POOL/AFP via Getty Images)

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया है. इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम इस लेख को लिखे जाने तक 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना चुकी है.

चौथे दिन डोमनिक सीबले ने गलती से गेंद पर लगाया सलाइवा

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने गेंद पर लगाया सलाइवा, इसके बाद अंपायरों ने किया कुछ ऐसा 2

Advertisment
Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. कोरोना संक्रमण की वजह से खेलों में कई नियम बदल गए हैं. अब जब इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है, तो बॉलर अपनी गेंद को खुद की लार से चमका नहीं पा रहे हैं.

क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी गाइडलाइंस के बावजूद इंग्लैंड के ओपनर डोमनिक सीबले से रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गलती हो गई.

ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अंपायरों को गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा. मैच के दूसरे सेशन में इंग्लैंड के डोमनिक सीबले ने गलती से गेंद पर सलाइवा लगा दिया था, जिसकी अनुमति नहीं है.

खुद इंग्लैंड टीम ने दी अंपायरों को जानकारी

इंग्लैंड

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिश्यू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया. बाद में पता चला कि सिबली ने भूल से बॉल पर सलाइवा लगा दिया था और मेजबान टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी मैदानी अंपायरों को दी जिन्होंने गेंद को सैनिटाइज किया.

गेंद पर सलाइवा लगाने के नियम के तहत अब अगर दूसरी बार डोमनिक सीबले गेंद पर सलाइवा लगाएंगे, तो उन पर आईसीसी के द्वारा जुर्माना भी लगाया जा सकता है. जब से आईसीसी के इस नियम की खबर आई है. तब से ही कई पूर्व दिग्गजों व वर्तमान क्रिकेटरों ने इस फैसले की आलोचना की है

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul