बड़ी खबर: एकदिवसीय टीम के बाद अब हुआ टी 20 टीम का भी ऐलान दिग्गज खिलाड़ी की हुई लम्बे समय बाद वापसी 1

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला आज सोमवार {8 जनवरी} को खत्म हो गयी. मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने स्टीव स्मिथ की अगुवाई में 4-0 से एशेज जीतकर अपने नाम की और एक नायाब इतिहास रचा.

एशेज भले ही खत्म हो गयी हो, लेकिन क्रिकेट का रोमांच अभी भी समाप्त नहीं हुआ हैं. बहुत ही जल्द दोनों देशों {ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड} के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा हैं और एकदिवसीय सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच एक टी20 त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी.

Advertisment
Advertisment

टीम आई सामने 

बड़ी खबर: एकदिवसीय टीम के बाद अब हुआ टी 20 टीम का भी ऐलान दिग्गज खिलाड़ी की हुई लम्बे समय बाद वापसी 2

इस त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए रविवार, 7 जनवरी को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड {इसीबी} द्वारा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दल का एलान कर दिया गया. इंग्लैंड की टी 20 टीम में कुल 16 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया हैं.

सबसे खास बात यह हैं, कि एकदिवसीय श्रृंखला से ड्राप किये जाने के बाद टी ट्वेंटी सीरीज के लिए टीम में बेन स्टोक्स की वापसी देखने को मिली हैं. साथ ही टीम में जेम्स विंस और सैम बिलिंग्स की भी वापसी हुई हैं.

Advertisment
Advertisment

बेन स्टोक्स के साथ साथ टीम में टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भी टीम में चुने गये हैं. टीम की कमान हर बार की तरह इस बार भी ओएन मॉर्गन के हाथों में ही सौंपी गयी हैं. टीम से दिग्गज ऑल राउंडर मोईन अली को आराम दिया गया हैं.

फ़रवरी में हुआ सीरीज का आगाज 

बड़ी खबर: एकदिवसीय टीम के बाद अब हुआ टी 20 टीम का भी ऐलान दिग्गज खिलाड़ी की हुई लम्बे समय बाद वापसी 3 बड़ी खबर: एकदिवसीय टीम के बाद अब हुआ टी 20 टीम का भी ऐलान दिग्गज खिलाड़ी की हुई लम्बे समय बाद वापसी 4

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली इस त्रिकोणीय टी 20 सीरीज की शुरुआत अगले महीने फरवरी से होगी. श्रृंखला की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और किवी टीम करती हुई नजर आएगी और सीरीज का पहला मुकाबला तीन फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी में खेला जायेंगा.

त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल मैच 21 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जायेगा. आइये डालते हैं, एक नजर इंग्लैंड की टी 20 टीम पर:-

ओएन मॉर्गन {कप्तान}, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर {विकेटकीपर}, टॉम कुरन, लियाम डासन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, डेविड विली और मार्क वुड. 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.