अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में हुआ सफल तो भारत वनडे रैंकिंग में पहुंच जाएगा नंबर एक पर 1

10 जून को होने वाले एडिनबर्ग पर वनडे मैच पर भारत की नजरें होंगी. यह एक मात्र मैच इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. अगर इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम को जीत मिलती है तो आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर इंग्लैंड के पॉइंट्स कम हो जाएंगे.

भारतीय टीम मौजूदा समय में वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर इंग्लैंड के पॉइंट्स कम होते हैं तो भारत के लिए नंबर एक पर पहुंचने का एक अच्छा मौका होगा. वहीं भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है. जहां वह टेस्ट और टी-20 के साथ-साथ वनडे सीरीज भी खेलेगी.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड को हरा देता तो भारत के पास मौका

अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में हुआ सफल तो भारत वनडे रैंकिंग में पहुंच जाएगा नंबर एक पर 2

ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड दौरे पर जा रही है. जहां ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड टीम के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड इसे जीतने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं भारत चाहेगा ऑस्ट्रेलिया उसे हरा दे. जिससे इंग्लैंड के पॉइंट्स कम हो जाएं और भारत नंबर एक पर पहुंच जाए.

इस समय इंग्लैंड 125 अंको के साथ नंबर एक पर है. जबकि भारत के पास 122 अंक है और वह दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं तीसरे नंबर पर स्थित साउथ अफ्रीका के 113 अंक ही हैं. जबकि इसके बाद न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर 112 अंक साथ मौजूद है. अगर इंग्लैंड स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाता है तो वह दूसरे नंबर पर खिसक जाएगा. जबकि भारत नंबर वन पर पहुंच जाएगा.

Advertisment
Advertisment

अगर ऑस्ट्रेलिया ऐसा करने में हुआ सफल तो भारत वनडे रैंकिंग में पहुंच जाएगा नंबर एक पर 3

अगर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड टीम को 4-1 से हरा देती है. तो फिर स्कॉटलैंड के साथ मैच के परिणाम का कोई फर्क नही पड़ेगा. इससे इंग्लैंड को पांच अंको का नुकसान होगा और भारत इंग्लैंड से आगे हो जाएगा. बता दें भारत टेस्ट रैंकिंग 125 अंको के साथ नंबर एक पर है. जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका भारत से काफी पीछे है और उसके 112 अंक हैं.