सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक 1
pc: google

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और माध्यम गति के गेंदबाज रवि बोपारा जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट और 51 वनडे मैच खेले और टेस्ट मैचों में तीन शतक लगाए. रवि  बोपारा इंग्लैंड के टर्मिनेटर मोंटी पनेसर के बाद दुसरे सिख थे, जो इंग्लैंड की टीम में शामिल हुए. इन्होने आल टाइम प्लेयिंग इलेवन बनाई है. जिन्होंने अपने समय के धाकड़ क्रिकेटरों को जगह दी है.

तीन भारतीयों को दी जगह-

Advertisment
Advertisment

सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक 2

रवि बोपारा की टीम बोपारा आल टाइम इलेवन में तीन भारतीयों ने जगह पाई. भारतीय टीम हमेशा से ही अपनी बालेबाजी के लिए जानी गयी है. यहाँ भी तीनो बल्लेबाज ही हैं. जिसमे पहले नंबर पर हैं विष्फोटक बल्लेबाज और नजफगढ़ के नवाब वीरेंदर सहवाग, दुसरे नंबर पर हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर, वहीं तीसरे नंबर पर हैं वर्तमान समय के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली. जिन्हें मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सौपी गयी है.

पाकिस्तानी कप्तान-

सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक 3

Advertisment
Advertisment

रवि बोपारा ने अपनी आल टाइम इलेवन में टीम का कप्तान पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम को बनाया है. इसके आलावा रावलपिंडी एक्सप्रेस यानी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को टीम की गेंदबाजी की कमान सौपी है. इस तरह पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली.

अपने देश की टीम का मात्र एक खिलाड़ी-

सचिन सहवाग और विराट खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी की कप्तानी में.. अपनी टीम के खिलाड़ियों को नही मानते इस टीम के लायक 4
Getty Images

रवि बोपारा की आल टाइम इलेवन में श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को जगह मिली. जिसमे एक बल्लेबाज है और एक गेंदबाज, श्रीलंका के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा और दुनिया के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन. इसके अलावा चार बार की विश्वचैंपियन ऑस्ट्रेलिया, जिसके केवल एक बल्लेबाज को शामिल किया गया. जो हैं ऑस्ट्रेलिया टीम के बाएँ हाथ के बल्लेबाज डेविड वार्नर.  दक्षिण अफ्रीका का भी एक खिलाड़ी इनकी टीम में जगह बना पाया जो आलराउंडर की भूमिका निभाएगा वो हैं जैक्स कैलिस. इसके आलावा वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा वेस्टइंडीज से एक मात्र खिलाड़ी हैं. रवि बोपारा जिस टीम से खेलते थे उस टीम का केवल एक ही खिलाड़ी उनकी टीम में शामिल होने योग्य है वह खिलाड़ी गेंदबाज है जेम्स एंडरसन.

बोपारा आल टाइम इलेवन-

वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर, कुमार संगाकारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, ब्रायन लारा, वासिम अकरम, ( कप्तान ), मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, और शोएब अख्तर. 

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...