आयरलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान 1

मौजूदा समय में सभी की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ही नाम सुनने को मिल रहा है. ऐसा हो भी क्यों ना… 44 सालों के एक लंबे अंतराल के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम विश्व कप जीतने में सफल जो हुई है. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराकर पहली बार एकदिवसीय विश्व कप जीतकर एक नायाब इतिहास रचा.

अब एक बार फिर से बहुत ही जल्द इंग्लैंड की टीम मैदान पर नजर आने वाली है. दरअसल 24 जुलाई से 27 जुलाई के बीच इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित

आयरलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान 2

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह एकमात्र टेस्ट मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा और इस टेस्ट मैच के लिए आज इंग्लैंड टीम के चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड की टीम के दल का ऐलान कर दिया है. टीम के चयनकर्ताओं ने इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यी खिलाड़ियों के दल का ऐलान किया है.

विश्व कप के फाइनल में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड जीतने वाले बेन स्टोक्स को टीम से आराम दिया गया है. वही दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को चयनकर्ताओं ने टीम में जगह दी है. टीम ने कप्तान के रूप में जो रूट को बरकरार रखा है.

चार दिन का होगा टेस्ट मैच

आयरलैंड टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान 3

Advertisment
Advertisment

आप सभी को बता दे, कि इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह टेस्ट पांच दिन के बजाय चार दिन तक खेला जायेगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह सबसे पहला मौका होगा, जब कोई टेस्ट मैच सिर्फ चार दिन तक के लिए खेला जाएगा.

इस एकमात्र टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट के इतिहास की सबसे पुरानी और सबसे खास एशेज टेस्ट श्रृंखला शुरू हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का सबसे पहला टेस्ट एक अगस्त से खेला जाएगा.

आयरलैंड के खिलाफ चुनी गयी इंग्लैंड की टीम :

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न, सैम करन, जो डेनली, लेविस ग्रेगोरी, जैक लीच, जेसन रॉय, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.