England vs India, 2nd Test 2018 : प्लेइंग इलेवन चुनने में विराट कोहली से हुई गलती, कहीं पड़ न जाए भारत पर भारी 1
BIRMINGHAM, ENGLAND - AUGUST 04: India batsman Virat Kohli reacts after being dismissed during day 4 of the First Specsavers Test Match between England and India at Edgbaston on August 4, 2018 in Birmingham, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच का टॉस हो गया है. इस मैच का टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

2-2 बदलाव दोनों टीम में 

Advertisment
Advertisment

England vs India, 2nd Test 2018 : प्लेइंग इलेवन चुनने में विराट कोहली से हुई गलती, कहीं पड़ न जाए भारत पर भारी 2

बता दें, कि भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमों ने अपनी टीम में 2-2 बदलाव किये है. इंग्लैंड की टीम से जहां डेविड मलान और बेन स्टोक्स बाहर है. वही भारत की टीम से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव बाहर है.

भारत ने कुलदीप और पुजारा को दी है टीम में जगह 

England vs India, 2nd Test 2018 : प्लेइंग इलेवन चुनने में विराट कोहली से हुई गलती, कहीं पड़ न जाए भारत पर भारी 3

Advertisment
Advertisment

बता दें, कि भारतीय टीम ने कुलदीप यादव और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह दी है. वही इंग्लैंड की टीम ने डेविड मलान और बेन स्टोक्स की जगह युवा खिलाड़ी ऑयली पॉप व क्रिस वोक्स को दी है.

कुलदीप को टीम में जगह दे की बड़ी गलती 

England vs India, 2nd Test 2018 : प्लेइंग इलेवन चुनने में विराट कोहली से हुई गलती, कहीं पड़ न जाए भारत पर भारी 4

आपकों बता दें, कि पहले दिन हुई बारिश भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि पिच को ड्राई बताया जा रहा था, लेकिन इस बारिश के बाद लॉर्ड्स के मैदान पर नमी जरुर आ गई होगी.

भारतीय टीम ने अपने एक तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया है. यह भारतीय टीम की बड़ी गलती हो सकती है. बारिश के कारण अब इस पिच पर स्पिनर को मदद मिलने के काफी कम चांस है, इसलिए कुलदीप यादव को टीम में शामिल करना भारतीय टीम की एक बड़ी गलती साबित हो सकती है.

उमेश यादव फॉर्म में थे. पहले टेस्ट में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये थे, लेकिन उन्हें टीम से ड्राप कर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ी गलती की है,

इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी का मिलेगा फायदा 

इंग्लैंड की टीम पहले गेंदबाजी कर रही है, इसलिए उनके तेज गेंदबाज इस नमी का फयदा उठा सकते है, क्योंकि भारत के बल्लेबाज काफी कमजोर है.  ओवरकास्ट कंडीशन होने के कारण तेज गेंदबाज जरुर इस मैच में काफी अहम साबित होंगे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul