ENGvsIND: भारत के सामने बेबस नजर आये अंग्रेज, पहले ही सत्र में पहुंच से दूर निकला मैच 1

भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेल रही है. 18 अगस्त से शुरु हुए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है. भारत ने टी ब्रेक होने तक 2 विकेट खोकर 194 रन बना लिए हैं. इससे पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.

ENGvsIND: भारत के सामने बेबस नजर आये अंग्रेज, पहले ही सत्र में पहुंच से दूर निकला मैच 2

Advertisment
Advertisment

पिछले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी में लड़खड़ाने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में पहली में अच्छी बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. पहले विकेट के रूप में धवन 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद केएल राहुल भी 23 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए चेतेश्वर पुजारा 13 रन ही बना सके.

इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई. कोहली ने 97 रन बनाए. जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 81 रनों की पारी निकली. जिस कारण भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बना सकी.

पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम मात्र 161 रनों पर ही ढेर हो गयी. हार्दिक पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

पुजारा और विराट ने जड़ा अर्द्धशतक 

Advertisment
Advertisment

ENGvsIND: भारत के सामने बेबस नजर आये अंग्रेज, पहले ही सत्र में पहुंच से दूर निकला मैच 3

खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 56  रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि कप्तान विराट कोहली 54 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. तीसरे दिन के अभी तक खेल में एक भी विकेट भारत ने नहीं खोया. इससे पहले दूसरे दिन शिखर धवन और लोकेश राहुल 44 और 36 रन बनाकर आउट हुए थे.

भारत को हर हाल में जीत की दरकार 

सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी है. जिससे सीरीज में जीत दर्ज करने की उम्मीद बनी रहेगी. इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में भारत को हार से सामना करना पड़ा था. एजबेस्टन में हुए पहले मैच में जहां 31 रनों से हार मिली थी. तो वहीं लॉर्ड्स में एक पारी और 159 रनों से बड़ी हार मिली थी.