टेस्ट क्रिकेट

इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है। मैच के दूसरे दिन आज पहले सत्र को छोड़ दें तो भारतीय टीम ने पूरी तरह अपना दबदबा कायम किया है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 124/2 था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 292 रनों की बढ़त बना ली है।

पहला सत्र

ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: दूसरे ही दिन भारत ने इंग्लैंड को दिखाई उनकी सही जगह, 292 रनों से आगे है टीम इंडिया 1

Advertisment
Advertisment

आज बारिश की वजह से खेल देर से शुरू हुआ। भारतीय टीम ने अपने कल के स्कोर 307/6 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन अपने स्कोर में 16 रन ही जुड़े थे कि ऋषभ पंत (24) स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद भारतीय टीम ने अश्विन (14), मोहम्मद शमी (3) और जसप्रीत बुमराह (0) के रूप में अपने शमी विकेट गंवा दिए।

इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन, ब्रॉड और वोक्स ने 3-3 विकेट चटकाए जबकि आदिल रशीद को 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक और केटन जेनिंग्स ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दी। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 46/0 था। कुक 21 और जेनिंग्स 20 रन बनाकर पिच पर टिके थे।

दूसरा सत्र

ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: दूसरे ही दिन भारत ने इंग्लैंड को दिखाई उनकी सही जगह, 292 रनों से आगे है टीम इंडिया 2

Advertisment
Advertisment

दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा। 54 के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया। पहले कुक (29) और फिर जेनिग्स (20) पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के स्कोर 21 रन ही जुड़े थे कि ओली पोप (10) पवेलियन लौट गए। तीनों का कैच ऋषभ पंत ने पकड़ा।

इंग्लैंड का 25वां ओवर लेकर आए हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (16) को पवेलियन भेज दिया। पांड्या यहीं नहीं रुके इसके बाद उन्होंने जॉनी बैरेस्टो (15), पिछले मैच के शतकवीर क्रिस वोक्स (8), आदिल रशीद (5) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को पवेलियन भेज अपना 5 विकेट पूरा किया।

अंतिम बल्लेबाज के रूप में बटलर 31 गेंद में 39 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए। भारत के लिए पांड्या ने 5, इशांत और बुमराह ने 2-2 जबकि मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाया।

तीसरा सत्र

ENG vs IND, तीसरा टेस्ट: दूसरे ही दिन भारत ने इंग्लैंड को दिखाई उनकी सही जगह, 292 रनों से आगे है टीम इंडिया 3

पहली पारी के आधार पर 168 रनों की बढ़त मिलने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने टीम टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी बनाई। 33 गेंदों में 36 रन बनाकर राहुल पवेलियन लौटे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ने भी आकर ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। इसके बाद शिखर धवन 44 रन बनाकर स्टंप हो गए। आउट होने से पहले उन्होंने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। दिन का खेल खेल खत्म होने समय होने के समय कप्तान विराट कोहली (8) और चेतेश्वर पुजारा (33) रन बनाकर मैदान पर टिके हैं। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और आदिल रशीद को 1-1 विकेट विकेट मिला।