आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि केविन पीटरसन के बिना इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज में कमजोर साबित होगी । क्लार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रवाना होने से पहले कहा च्च्मेरी सहानुभूति पीटरसन के साथ हैं । वह एक लाजवाब खिलाड़ी हैं जो क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतरीन रिकार्ड रखते हैं और वर्तमान में भी अपने कॅरियर के सबसे अच्छे फार्म में चल रहे हैं । मुझे पता है कि वह अभी भी इंग्लैंड के लिए खेलना चाहते हैं ।’’  

उन्होंने जुलाई में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से पहले माइंडगेम की शुरूआत करते हुए कहा च्च्इंग्लैंड की टीम पीटरसन के बिना निश्चित तौर पर कमजोर साबित होगी और इससे हमारा ही काम आसान होगा । लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट में अभी जो कुछ भी उठापटक चल रही है हमारी टीम उससे बिल्कुल भी प्रभवित नहीं हैं । खिलाड़ी अभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य पहले विंडीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का है ।’’

Advertisment
Advertisment

34 वर्षीय केविन पीटरसन को पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया के हाथों मिली 5-0 की करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था । उन्होंने अपनी आत्मकथा में टीम के कुछ साथी खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगाए थे । अभी पिछले हफ्ते उन्हें एशेज सीरीज में टीम में नहीं शामिल किए जाने की जानकारी दी गई है। 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...