England will have to stay on the ground to win the World Cup: Vaughan
Cricket commentator and former England Captain Michael Vaughan during Day Four of the 2nd Investec Ashes Test between England and Australia at Lord's Cricket Ground in London, UK. Photo: Visionhaus/Ben Radford (Photo by Ben Radford/Corbis via Getty Images)

बारबाडोस, 26 फरवरी: पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि अगर उनके देश इंग्लैंड को विश्व कप जीतना है तो उसे हवा में उड़ने से बचना होगा और जमीन पर ही रहना होगा। इंग्लैंड की टीम इस समय वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है जहां पहले मैच में उसने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे शिकस्त मिली थी।

दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने सिर्फ 35 रनों पर ही अपने आखिरी के छह विकेट खो दिए थे। दोनों टीमों के बीच सोमवार रात को तीसरा वनडे खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया।

Advertisment
Advertisment

बीबीसी ने वॉन के हवाले से लिखा, “इंग्लैंड के पास वो सभी काबिलियत हैं जो विश्व कप जीतने के लिए होनी चाहिए बस उसे हवा में उड़ने से बचना होगा। यह हर चार-पांच मैचों में होता है, लेकिन अगर यह सेमीफाइनल में होगा तो वह बाहर हो जाएंगे।”

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमों के बीचे चौथा वनडे बुधवार को ग्रेनेडा में खेला जाएगा।