नासिर हुसैन और जेम्स टेलर ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम, देखे किन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम के पास अपनी टीम को चुनने के लिए 5 वन डे मैच बचे है, जिसमें 2 मैच आयरलैंड के साथ और 3 मैच साउथ अफ्रीका के साथ है.

स्काई स्पोर्ट्स में कमेंटरी के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और जेम्स टेलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम का चयन किया है. इंग्लैंड की टीम की यादगार जीत में एलेक्स हेल्स और जो रूट ने जमाए लाजवाब शतक

Advertisment
Advertisment

नासिर हुसैन की टीम:-

जैसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ओएन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (कीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, आदिल रशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड.

मैंने जो टीम चुनी है, उसमें सबके दिमाग में बस एक ही सवाल होगा, कि आखिर इस टीम में डेविड विली का नाम क्यों नहीं है. डेविड विली अच्छे गेंदबाज़ है और हमेशा नयी गेंद से विकेट निकालते है. इंग्लैंड छोड़ अब इस टीम के लिए खेलते नजर आयेंगे मोईन अली!

मुझे लगता है, डेविड विली मैच के दौरान मात्र शुरू के 5 ओवर ही नज़र आते है. पुरानी बॉल होने के बाद मैच में उनका ज्यादा दबाव नहीं रहता, इसलिए मैंने उनकी जगह टीम में लियाम प्लंकेट को चुना है, जो इंग्लैंड की टीम का 100 ओवर तक साथ दे सकता है.

Advertisment
Advertisment

मार्क वुड अगर चोट से उभर जाते है, तो उन्हें जरुर टीम में जगह मिलनी चाहिए, क्योंकि वह एक विकेटटेकर गेंदबाज़ है. वह इंग्लैंड की टीम को जीत दिलाने में जरुर साथ देंगे.

जेम्स टेलर की टीम:-

जैसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, ओएन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (कीपर), बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली, डेविड विली, आदिल रशिद, जेक बॉल.

मेरी टीम में जरुर चौंका देने वाला फैसला जेक बॉल के नाम का होगा, लेकिन मुझे लगता है, कि जेक बॉल बहुत अच्छे गेंदबाज़ है. उनके पास सभी बदलाव है, वह बाउंसर भी करते है और योर्कर भी. वह आखिरी ओवर्स में क्रिस वोक्स का भी अच्छा साथ दे सकते है. इंग्लैंड टीम के लिए बड़े स्कोर बनाना चाहता हूँ : जैसन रॉय

मैं अपनी टीम में बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ डेविड विली को जरुर रखना चाहूँगा. पिछले बहुत समय से सबने देखा है, डेविड विली इंग्लैंड टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है और शुरुआत में बहुत जल्दी विकेट दिलाते है, इसलिए मैं डेविड विली को अपनी टीम में रखना चाहूँगा.