इंग्लिश मीडिया ने किया मोहाली के मैदान में नियमो का उलंघन 1

भारत और इंग्लैंड के बीच जब से टेस्ट सीरीज शुरू हुई, सभी के मन में पहला सवाल यही उठ रहा था, कि किस तरह की मेहमान टीम को किस तरह की विकेट मिलेंगी.

पहले टेस्ट मैच की विकेट पर सभी की नज़र थी, और उस विकेट पर इंग्लैंड ने भारत से बेहतर खेल दिखाते हुए मैच में लगभग जीत हासिल कर ही ली थी. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण मेहमान टीम को ड्रा से ही संतुष्ट होना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : पर्थिव पटेल के भारतीय टीम में शामिल होने के बाद कोच कुंबले ने बताया ऋषभ पन्त की जगह क्यों मिला पार्थिव कों जगह

दूसरे टेस्ट मैच में विशाखापत्तनम की विकेट पर भी पहले ही दिन से कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन उस विकेट ने भी क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार मैच दिया, और भारतीय टीम ने आख़िरी दिन इंग्लैंड को मात दी.

टीम इंडिया और इंग्लैंड अब अगला टेस्ट मैच मोहाली के मैदान पर, शनिवार को खेलने उतरेगी. मोहाली की विकेट हमेशा से ही तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है, लेकिन इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से पिछड़ रहा है और शायद यही एक कारण है, कि इंग्लिश खेमे में खलबली मची हुई है.

मोहाली की विकेट पर गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (जोकि बीबीसी के लिए रेडियो कमेंट्री कर रहे है) मैदान के अंदर आकर विकेट का जायेज़ा लेते हुए नज़र आए, जोकि नियमो के खिलाफ है.

Advertisment
Advertisment

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के पिच क्यूरेटर दलजीत सिंह, मीडिया कर्मियों को विकेट के करीब जाने से हमेशा मना करते है, लेकिन इंग्लिश मीडिया ने नियमो का उलंघन करते हुए विकेट का जायेज़ा लिया.

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ इन 2 बदलाव के साथ मैदान पर उतरेंगे भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली

गुरुवार को दलजीत सिंह मैदान पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके स्थान पर वह मौजूद राकेश कुमार ने इंग्लिश मीडिया को वहा से दूर जाने को कहा, तो इंग्लिश मीडिया ने कुमार की बात को अनसुना कर दिया. इंग्लैंड की टीम के पूर्व खिलाड़ी नासीर हुसैन और माइकल एथर्टन पीसीए के मैदान के पास फुटबॉल खेलते हुए भी दिखाई दिए, और उन्होंने ने भी राकेश कुमार की बात को अनसुना किया.

यहाँ देखे विडियो :

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इस विडियो में मोहाली की विकेट की परख करते हुए दिखाई दे रहे है, उन्होंने कहा, कि यह विकेट आमतौर पर जैसी विकेट मोहाली में मिलती है उससे काफी सुखी हुई है, और यह विकेट भारतीय स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...