अब स्लेजिंग पर खुलकर बोली भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, जाने स्लेजिंग के दौरान किन शब्दों का करती है प्रयोग 1

भारतीय महिला क्रिकेट की टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान पर अपने आक्रामक रवैये को लेकर जानी जाती हैं. सेमीफाइनल में उन्होंने पूनम राउत के ऊपर जिस तरह से गुस्सा दिखाया था वो देख कर सभी लोग दंग रह गए थे.हाल में ही मुंबई हरमनप्रीत कौर एक इवेंट में भाग लेने आई थी. जहाँ उन्होंने मैदान पर स्लेजिंग के बारें में खुल कर बात और बताया कि उन्हें स्लेजिंग करना पसंद हैं.

ये क्रिकेट का हिस्सा हैं 

Advertisment
Advertisment

अब स्लेजिंग पर खुलकर बोली भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, जाने स्लेजिंग के दौरान किन शब्दों का करती है प्रयोग 2

स्लेजिंग के मुद्दे पर बोलते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि “ये क्रिकेट का हिस्सा हैं. मुझे लगता है इससे गेंदबाजों को मदद मिलती हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अगर इसे एक सीमा तक रहकर किया जाए तो टीम को इसको हमेशा से ही सकारात्मक परिणाम मिलते है.

पुराने कोच को नहीं पसंद था स्लेजिंग 

अब स्लेजिंग पर खुलकर बोली भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, जाने स्लेजिंग के दौरान किन शब्दों का करती है प्रयोग 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे बताया कि टीम के पुराने कोच को मैदान पर स्लेजिंग बिल्कुल भी पसंद नही थी. उन्होंने आगे कहा कि अगर मैदान पर स्लेजिंग करने का कोई भी फायदा होता है, तो टीम को कभी भी पीछे नही हटना चाहिए.

उन्होंने आगे बोला कि स्लेजिंग के दौरान विकेटकीपर और गेंदबाज़ को काफी ज्यादा ध्यान देना पड़ता हैं. उनके साथ साथ मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी अहम भूमिका अदा करते हैं.

स्लेजिंग का मतलब गाली देना नही है 

अब स्लेजिंग पर खुलकर बोली भारतीय महिला टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर, जाने स्लेजिंग के दौरान किन शब्दों का करती है प्रयोग 4

 

स्लेजिंग के बारें में खुल कर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका मतलब सिर्फ गाली देना नही हैं.स्लेजिंग का मतलब यह होता है कि कैसे टीम को लगतार अच्छा करने के लिए प्रेरित किया जाए. जिससे टीम लगातार अच्छा करें. उनसे जब पूछा गया कि वो किस भाषा में स्लेजिंग करना पसंद करती है तो उन्होंने बताया कि वो हिंदी पंजाबी, इंग्लिश किसी भी भाषा में स्लेजिंग कर सकती हैं.

सेमीफाइनल में खेली थी शानदार पारी 

हरमनप्रीत कौर ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की शानदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी की वजह से ही भारत 2005 के बाद पहली बार महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश हासिल कर पाया था. हालंकि भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. भारत को फाइनल में इंग्लैंड के हाथो 9 रन से हार