England vs India: 3rd Test: लक्ष्मण, कैफ, हरभजन समेत दिग्गजो ने तीसरा टेस्ट जीतने पर की भारत की तारीफ, तो माइकल वान ने जीता भारत का दिल 1

इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया नॉटिंघम, ट्रेंटब्रिज टेस्ट टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में पूरे 203 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया. बुधवार, 22 अगस्त को इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन का खेल खेला गया.

चौथे दिने के खेल तक मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 311 रन था और टीम जीत से अभी भी 210 रन दूर थी. वही विराट एंड कंपनी को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की तलाश थी, जो पांचवें दिन के पहले सत्र के खेल में ही पूरी हो गयी और टीम इंडिया यह टेस्ट विशाल अंतर से जीतने में सफल हुई.

Advertisment
Advertisment

2-1 की बराबरी पर पहुंची श्रृंखला 

England vs India: 3rd Test: लक्ष्मण, कैफ, हरभजन समेत दिग्गजो ने तीसरा टेस्ट जीतने पर की भारत की तारीफ, तो माइकल वान ने जीता भारत का दिल 2
photo credit should : bcci twitter

यह टेस्ट मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने पटौदी टेस्ट सीरीज में जोरदार वापसी कर ली हैं. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि एजबेस्टन में खेला गया सबसे पहला टेस्ट रूट एंड कंपनी ने 31 रन से तथा लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट एक पारी और 159 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया था.

ट्रेंटब्रिज टेस्ट जीतकर टीम ने ना सिर्फ खुद को टेस्ट सीरीज हारने से बचाया, बल्कि सीरीज में और भी रोमांच पैदा कर दिया. दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट मैच अब गुरूवार, 30 अगस्त से साउथहेम्प्थन के मैदान पर खेला जायेगा.

टीम इंडिया की यादगार जीत में कप्तान कोहली ने क्रमशः 97 और 103 रनों की जोरदार पारियां खेली, जबकि ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या भी अपने किरदार पर खरे उतरे. दूसरी पारी में बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी कर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

आइये डालते हैं,एक नजर भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद  किसने क्या कहा:-

England vs India: 3rd Test: लक्ष्मण, कैफ, हरभजन समेत दिग्गजो ने तीसरा टेस्ट जीतने पर की भारत की तारीफ, तो माइकल वान ने जीता भारत का दिल 3
photo credit should : getty images

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.