ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विश्व कप 2019 का 32वां मुकाबला 25 जून मंगलवार को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. बता दें, कि इंग्लैंड ने जहां अपने 6 में से 4 मुकाबले जीते हैं. वहीं उसे एक में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीते है और सिर्फ एक मैच हारा है.
मोईन अली की जगह प्लुंकेट को दिया जा सकता है मौका
इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है, इसलिए इंग्लैंड की टीम ऑलराउंडर मोईन अली की जगह तेज गेंदबाज लियाम प्लुंकेट को मौका दे सकती है.
बता दें, कि मोईन अली श्रीलंका के खिलाफ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. वह मात्र 16 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ वह कोई विकेट भी हासिल नहीं कर पाए थे, इसलिए उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह तेज गेंदबाज लियाम प्लुंकेट को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया कर सकती है दो बदलाव
ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में दो बदलाव के साथ उतर सकती है. वह नाथन कुल्टर नाइल और एडम जम्पा को इस मैच से बाहर कर सकती है. वहीं इनकी जगह नाथन लियोन व जेसन बेहर्नड्राफ को मौका दिया जा सकता है.
बता दें, कि बांग्लादेश के खिलाफ स्पिनर एडम जम्पा जहां अपने 9 ओवर में 68 रन खर्च कर बैठे थे. वहीं नाथन कुल्टर नाइल ने भी अपने 10 ओवर में 58 रन खर्च किये थे. दोनों गेंदबाजों की धुनाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट इन्हें बाहर कर नाथन लियोन व जेसन बेहर्नड्राफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है.
इस प्रकार हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन :
खिलाड़ियों का नाम | भूमिका |
आरोन फिंच | बल्लेबाज, कप्तान |
डेविड वार्नर | बल्लेबाज |
उस्मान ख्वाजा | बल्लेबाज |
स्टीवन स्मिथ | बल्लेबाज |
ग्लेन मैक्सवेल | ऑलराउंडर |
मार्कस स्टोइनिस | ऑलराउंडर |
एलेक्स कैरी | विकेटकीपर |
पैट कमिंग्स | ऑलराउंडर |
मिचेल स्टार्क | गेंदबाज |
नाथन लियोन | गेंदबाज |
जेसन बेहर्नड्राफ | गेंदबाज |
इस प्रकार हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन :
खिलाड़ियों का नाम | भूमिका |
जॉनी बैरेस्टो | बल्लेबाज |
जेम्स विन्स | बल्लेबाज |
जो रूट | बल्लेबाज |
इयान मॉर्गन | बल्लेबाज, कप्तान |
बेन स्टोक्स | ऑलराउंडर |
जोस बटलर | बल्लेबाज, विकेटकीपर |
क्रिस वोक्स | ऑलराउंडर |
लियाम प्लुंकेट | ऑलराउंडर |
जोफ्रा आर्चर | ऑलराउंडर |
मार्क वुड | गेंदबाज |
आदिल रशिद | गेंदबाज |
vineetarya
Related posts
Quick Look!
INDvsWI : मैन ऑफ़ द मैच बने शिमरॉन हेटमायर में कहा, शतक से नहीं जीत से हूँ खुश
टी20 सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. जिसका पहला मैच आज…