Kohli and Pujara fifties, India's 362-run lead

भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खेला गया. इस मैच में जहां भारत कोहली के शतक बाद मजबूत हालात में हैं. इसके अलावा भारत ने आज अपनी पहली पारी 352 रन पर घोषित कर दी. टीम के लिए कोहली ने शतक लगाया .

कोहली के शतक से भारत मजबूत 

Advertisment
Advertisment

India vs England Live score, 3rd Cricket Test Match, Day 3 at Trent Bridge, Nottingham

कप्‍तान विराट कोहली के शतक (103 रन) और चेतेश्‍वर पुजारा  (72  रन) व हार्दिक पंड्या  (नाबाद 52 रन) के अर्धशतकों  की बदौलत टीम इंडिया आज यहां इंग्‍लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में विशाल स्‍कोर बनाने में सफल रही. भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन आज अपनी दूसरी पारी 110 ओवर में सात विकेट पर 352 रन बनाकर घोषित की है.

पहली पारी के आधार पर उसे मिली 168 रन की बढ़त के बाद मैच में जीत के लिए इंग्‍लैंड के सामने 521 रन का हिमालय जैसा लक्ष्‍य है. वहीं दिन का खेल खत्म होने के समय इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिए थे.

 

Advertisment
Advertisment

जानिए कौन से कौन से रिकॉर्ड बने: 

  • हार्दिक पंड्या 9वें भारतीय खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने इंग्लैंड में पांच विकेट लिए हैं और पचास रन बनाए है.
  • टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बनाए वाले पहले बल्लेबाज़ कोहली बन गए है. उन्होंने ये कारनामा 10वीं बार किया है.
  • एक कप्तान के रूप में कोहली का 50 से 100 तक पहुँचने का सबसे दूसरा सबसे अच्छा कन्वेर्टिंग रेट है. वो हर तीसरी पारी में शतक लगाते हैं. वहीँ उनसे बेहतर सिर्फ डॉन सर ब्रैडमैन का है. वो हर दूसरी पारी में शतक लगाते थे .
  • एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली तीसरे नंबर पर पहुँच गए है. इस सूची में पहले नंबर ग्रीम स्मिथ है.
  • कोहली ने आज सहवाग के शतकों की बराबरी कर ली. इसके साथ ही वो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
  • विराट कोहली ने 12वीं बार एक टेस्ट मैच में 200 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले ये कमाल कुमार संगकारा ने 17 बार, ब्रायन लारा ने 15 बार, डॉन ब्रेडमैनन ने 14 बार और रिकी पोंटिंग ने 13 बार किया है. विराट पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
  • अतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अंदर लगातार सालों में 5 या उससे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने पिछले तीन सालों में हर बार 5 या उससे ज्यादा शतक जड़े हैं.
  • विराट कोहली अब साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में राहुल द्रविड़ के बराबर पहुंच गए हैं. राहुल द्रविड़ ने इन देशों के खिलाफ 10 शतक जड़े थे जिसकी विराट ने बराबरी कर ली है।
  • सबसे ज्यादा बार एक टेस्ट सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल करने वाले भारतीय कप्तानों में अब विराट कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
  • एशियाई क्रिकेट कप्तानों द्वारा इंग्लैंड में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब कोहली के नाम दर्ज हो गया है. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 1990 के इंग्लैंड दौरे पर 426 रन बनाए थे.